पेट्रोल 42 पैसे, डीजल 1.03 रुपये प्रति लीटर हुआ महंगा

0

पेट्रोल के दाम में रविवार को प्रति लीटर 42 पैसे और डीजल के मूल्य में प्रति लीटर 1.03 रुपये की बढ़ोतरी की गई. नई दर रविवार मध्यरात्रि से प्रभावी होगी. छह सप्ताह में चौथी बार पेट्रोल और एक पखवाड़े में दूसरी बार डीजल के मूल्य में इजाफा किया गया है।

 

भाषा की खबर के अनुसार, तेल कंपनियों ने ऐलान किया कि इस बढ़ोतरी में राज्य सरकार द्वारा लिए जाना वाला शुल्क शामिल नहीं है और वास्तविक बढ़ोतरी ज्यादा की होगी। दिल्ली में वैट जोड़ने के बाद पेट्रोल की कीमत में प्रति लीटर 53 पैसे की वृद्धि होगी, वहीं डीजल 1.20 रुपये प्रति लीटर महंगा होगा।

दिल्ली में रविवार मध्यरात्रि के बाद पेट्रोल 70.60 की बजाय 71.13 रुपये प्रति लीटर की दर से मिलेगा, वहीं डीजल खरीदने के लिए 57.82 की जगह 59.02 रुपये खर्च करने होंगे।

Previous articleजीएसटी (GST) पर अहम बैठक आज, अरुण जेटली करेंगे गतिरोध खत्म करने का प्रयास
Next articleKashmir: three militants killed in encounter