पेट्रोल एक रूपये प्रति लीटर तो डीजल दो रूपये प्रति लीटर सस्ता

0

पेट्रोल की कीमत में आज एक रूपये प्रति लीटर और डीजल के दाम में दो रूपये प्रति लीटर की कटौती की गई। यह दरों गत जुलाई से की गई चौथी कटौती है।

इंडियन आयल कापरेरेशन :आईओसी: ने कहा कि मध्यरात्रि से पेट्रोल की कीमत दिल्ली में 60.09 रूपये प्रति लीटर होगी जो वर्तमान में 61.09 रूपये प्रति लीटर है। डीजल की कीमत 50.27 रूपये प्रति लीटर होगी जो वर्तमान में 52.27 रूपये प्रति लीटर है।

कीमतों में पिछली बार कटौती एक अगस्त को पेट्रोल में 1.42 रूपये प्रति लीटर और डीजल में 2.01 रूपये प्रति लीटर की गई थी।

आईओसी ने कहा कि पेट्रोल और डीजल की वर्तमान अंतरराष्ट्रीय उत्पाद कीमत तथा रूपये..डालर की वर्तमान विनिमय दर के मद्देनजर इसकी विक्रय कीमत कम करने की जरूरत थी। अंतरराष्ट्रीय तेल बाजार में कीमतों में बदलाव और रूपये..डालर विनिमय दर पर नजदीकी नजर रखी जाएगी तथा बाजार के बदलते रूझान भविष्य की कीमतों में प्रतिबिंबित होंगे।

Previous articleIf Shivpal leaves SP, party will get divided: Mulayam
Next articleWhen gritty Dipa Karmakar united India even in her defeat