पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कटौती, पेट्रोल 1.12 और डीजल-1.24 रु प्रति लीटर सस्ता

0

पेट्रोल के दाम में गुरुवार को 1.12 रुपये प्रति लीटर, जबकि डीजल के दाम में 1.24 रुपए प्रति लीटर की कटौती की गई। पेट्रोल और डीजल के दाम में यह अंतिम पाक्षिक बदलाव है।

इसके बाद इनकी कीमतें अंतरराष्ट्रीय तेल कीमतों के अनुसार हर दिन तय होंगी। सार्वजनिक पेट्रोलियम कंपनी इंडियन ऑइल ने कहा है कि कीमतों में कटौती में राज्य शुल्क (वैट) शामिल नहीं है।

स्थानीय बिक्री कर या वैट को शामिल करने पर वास्तविक कटौती अधिक होगी। शुक्रवार से दिल्ली में पेट्रोल के दाम 65.48 रपये प्रति लीटर होंगे जो इस समय 66.91 रुपये प्रति लीटर है।

डीजल के दाम 54.49 रुपये प्रति लीटर रहेंगे, जो इस समय 55.94 रुपये है। आईओसीएल का कहना है कि 16 जून से देश भर में पेट्रोल और डीजल के दाम दैनिक आधार पर तय होंगे।

पीटीआई की खबर के अनुसार, हर दिन के लिए इनके नए दाम रहेंगे जो कि सुबह 6 बजे से लेकर अगली सुबह छह बजे तक यानी 24 घंटे लागू रहेंगे। इससे पहले 1 जून को पेट्रोल के दाम में 1.23 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम में 0.89 रुपये प्रति लीटर की कटौती की गई थी।

Previous articleचीन में नर्सरी स्‍कूल के गेट पर धमाका, 7 लोगों की मौत, 59 घायल
Next articleAmarinder lashes out at AAP for unruly conduct in House