दिल्ली: चाकू लेकर संसद भवन में घुसने की कोशिश कर रहा था युवक, सुरक्षाकर्मियों ने हिरासत में लिया

0

दिल्ली में संसद भवन की सुरक्षा में सेंध लगाने की कोशिश का बड़ा मामला सामने आया है। सोमवार को संसद परिसर में चाकू लेकर घुसने की कोशिश कर रहे एक संदिग्ध शख्स को सुरक्षाकर्मियों ने गिरफ्तार किया है। पुलिस फिलहाल संदिग्ध युवक से पूछताछ कर रही है।

संसद भवन

संसद की सुरक्षा सेंध लगाने की कोशिश कर रहे युवक को दिल्ली पुलिस संसद भवन थाने लेकर गई है और उससे पूछताछ की जा रही है। बताया जा रहा है कि उसने वीआईपी गेट से अंदर घुसने की कोशिश की थी। वो बाइक से आया था और अभी तक उसकी पहचान नहीं हो पाई है। संदिग्ध शख्स के पास चाकू बरामद किया गया है।

सूचना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, संदिग्ध व्यक्ति जेल में बंद डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम का समर्थक है।

Previous article73-year-old Dr Deven Dutta served community even after retirement, Assam mob thanked him by lynching him to death
Next articleCase filed against journalist for filming Uttar Pradesh school children eat roti with salt