दिल्ली: आईटी कंपनी की महिला अधिकारी के बारे में अभद्र और आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर IT का पूर्व कर्मचारी गिरफ्तार

0

देश की राजधानी दिल्ली स्थित एक सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) कंपनी के एक पूर्व कर्मचारी को कथित तौर पर एक कंपनी की वेबसाइट पर एक महिला के बारे में अभद्र और आपत्तिजनक टिप्पणी करने के लिए गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

फाइल फोटो

पुलिस ने गुरुवार को बताया कि महिला उसी कंपनी में वरिष्ठ कार्यकारी के पद पर काम करती है। शाहदरा क्षेत्र के निवासी अंश खन्ना ने पुलिस को बताया कि महिला ने उसे नौकरी से निकाल दिया था इसलिए उसने बदला लेने के वास्ते ऐसी हरकत की। महिला ने 24 मई को इस मामले की जानकारी पुलिस को दी थी।

पुलिस उपायुक्त (उत्तर पश्चिम) विजयंत आर्य ने बताया, “जांच के दौरान, टिप्पणी करने वाले के कंप्यूटर के आईपी एड्रेस का पता लगाया गया और आरोपी को बुधवार को गिरफ्तार किया गया।”

डीसीपी ने कहा कि खन्ना कंपनी के सेल्स विभाग में महिला के अधीन काम करता था। पुलिस ने कहा कि मोबाइल फोन जब्त कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है। (इंपुट: भाषा के साथ)

Previous articleदिल्ली: थूकने को लेकर हुए झगड़े में व्यक्ति की हत्या, 29 वर्षीय इंजीनियर गिरफ्तार
Next articleRajya Sabha elections delayed by two months to buy MLAs: Rajasthan CM Ashok Gehlot lashes out at BJP