हमेशा सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले महानायक अमिताभ बच्चन बॉलीवुड की उन दिग्गज हस्तियों में से एक हैं, जो अपने फैंस से जुड़े रहने के लिए सोशल मीडिया का खूब इस्तेमाल करते हैं और इसिलिए वो आए दिन सोशल मीडिया पर कुछ न कुछ शेयर करते रहते हैं। इस बीच, अमिताभ बच्चन का एक ट्वीट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। उनके इस ट्वीट की लोग जमकर आलोचना कर रहें है। वहीं, कुछ लोगों ने अमिताभ के घर जलसा के बाहर विरोध-प्रदर्शन भी किया।
दरअसल, हाल ही में अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर मुंबई मेट्रो की तारीफ की और कहा कि यह ‘प्रदूषण का समाधान’ है। अमिताभ ने मंगलवार को ट्वीट कर लिखा था, “मेरे एक दोस्त को मेडिकल एमरजेंसी थी, उसने कार के बदले मेट्रो से जाने का फैसला लिया। वापस आया तो वह मेट्रो से काफी प्रभावित दिखा और कहा कि यातायात करने का यह एक तेज, सुविधाजनक और कुशल साधन है।” बिग बी ने आगे लिखा, “प्रदूषण का समाधान। अधिक पेड़ उगाओ, मैंने अपने बगीचे में लगाए हैं। क्या आपने लगाए हैं?”
इसके जवाब में मुंबई मेट्रो ने अपने ऑफिशियल अकाउंट से बिग बी को रिप्लाई करते हुए लिखा, “श्रीमान बच्चन हमें यह जानकर बेहद खुशी हुई की आपके मित्र ने जरूरत के समय मेट्रो पर विश्वास किया और मुंबई वासियों के साथ इस अनुभव को साझा करने के लिए आपका धन्यवाद। आपका दिन मंगलमय हो।”
We are really glad that your friend could rely on Metro in an urgent situation. And thank you so much for sharing this experience with Mumbaikars. #HaveANiceDay
— Mumbai Metro (@MumMetro) September 17, 2019
अमिताभ बच्चन के इस ट्वीट पर फिल्ममेकर अशोक पंडित ने लिखा, “सम्माननीय सीनियर बच्चन सर, हम हैशटैगसेवआरे के लिए लड़ने वाले कार्यकर्ताओं के रूप में जानना चाहते हैं कि क्या आप आरे में हैशटैगमेट्रोकारशेड का समर्थन करते हैं? जब एक विकल्प है तो फिर 2700 बड़े-बड़े पेड़ों की हत्या क्यों? प्रकृति की कीमत पर विकास मानव जाति के लिए खतरनाक है।”
Respected @SrBachchan Sir. We as activists fighting to #SaveAarey would like to know whether this tweet means that U support #MetroCarshed at Aarey ? Why Massacre 2700 fully grown trees when one has alternatives. Development at the cost of nature is dangerous to mankind. ? https://t.co/60qvftELhi
— Ashoke Pandit (@ashokepandit) September 18, 2019
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एमएमआरडीए ने मुंबई मेट्रो के काम के लिए आरे के जंगलों की कटाई का फैसला किया था। इस बात को लेकर यहां के निवासी काफी हद तक नाराज है और इसके लिए कई दिनों से सड़क पर प्रदर्शन भी कर रहे हैं। इसी बीच, बिग बी ने मुंबई मेट्रो का समर्थन करते हुए एक ट्वीट कर दिया जिसके कारण लोग उनसे काफी नाराज हैं।
अमिताभ बच्चन के इस फैसले का पर काफी विरोध हो रहा। मुंबई के लोग अमिताभ के ट्वीट से काफी नाराज हैं और वे लोग अमिताभ के घर जलसा के बाहर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। लोग अमिताभ के घर के बाहर पोस्टर्स और बैनर्स लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं।
Amitabh Bachchan Supported Metro few days Back, Aarey Activits #SaveAareyForest leading protest in front of Bachchan’s residence Jalsa pic.twitter.com/BHBxH3iZzK
— Pramod Sharma (@ipramodsharma) September 18, 2019
Dear Sir, in a country where you had to advertise about not defecating in the open, please don't publicly insult yourself by exhibiting this kind of privilege.
Not everyone has a garden. Please don't steal the common garden of common Mumbaikars.#LetIndiaBreathe #SaveAareyForest https://t.co/jTTgSguVqK
— Let India Breathe (@LetIndBreathe) September 17, 2019