पाकिस्तान से शर्मनाक हार के बाद धोनी के घर की सुरक्षा बढ़ाई गई, मायूसी के साथ गुस्से से भरे लोग नाराज है टीम इंडिया से

0

चैम्पियन ट्रॉफी के फाइनल में पाकिस्तान के हाथों मिली करारी हार से पूरे देशभर में क्रिकेट फैंस निराश है। 338 रनों का पीछा करने उतरी भारतीय टीम सिर्फ 30 ओवर्स में 158 रनों पर ढेर हो गई। भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के रांची घर के आसपास सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।

मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, रांची में धोनी के घर के बाहर अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं। सेमीफाइनल में टीम इंडिया की हार के बाद ये फैसला किया गया। घर के आसपास पुलिस जवानों की तैनाती कर दी गई है।

आपको बता दे कि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी, 2017 के फाइनल में टीम इंडिया को पाकिस्तान ने 180 रन से करारी मात देते हुए पहली बार चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया। टीम इंडिया की आधी टीम महज 54 रन पर पवेलियन लौट गई। भारत की ओर से सबसे अधिक हार्दिक पांड्या ने 76 रन बनाए थे।

पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 339 रनों का विशाल लक्ष्य रखा जिसे भारत हासिल नहीं कर पाया और पूरी टीम 30.3 ओवरों में 158 रनों पर ही सिमट गई। पाकिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवर में 4 विकेट पर 338 रन बनाए थे, जिसमें फखर जमां के 114 रन (106 गेंद, 12 चौके, 3 छक्के) का अहम योगदान रहा।

पहले टॉस जीतकर क्षेत्ररक्षण का फैसला, फिर लचर गेंदबाजी और आखिर में बल्लेबाजों के शर्मनाक प्रदर्शन से भारतीय टीम किसी भी समय मुकाबले में नहीं दिखी और उसे किसी आईसीसी टूर्नमेंट के फाइनल में पहली बार पाकिस्तान से हार का सामना करना पड़ा।

 

Previous articleBJP MLA warns of ‘satyagraha’ if Raje doesn’t vacate bungalow
Next articleपाकिस्तान से शर्मनाक हार के बाद सोशल मीडिया पर हरभजन का सहवाग को जवाब