जम्मू एवं कश्मीर पुलिस ने पैलेट गन पीड़ितों पर वृत्तचित्र (डॉक्यूमेंट्री) बनाने के लिए एक फ्रांसीसी पत्रकार को हिरासत में लिया है। एडवर्ड ने पैलेट गन पीड़ितों और अलगाववादी नेताओ से मुलाक़ात की थी। जिसके बाद जम्मू एवं कश्मीर पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया। उन्हें वीजा नियमों का उल्लंघन करने को लेकर हिरासत में लिया है।
Photo Courtesy: APएक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, “कोमिटी पॉल एडवर्ड को श्रीनगर में वीजा नियमों का उल्लंघन करने के लिए हिरासत में लिया गया है।” अधिकारी ने बताया कि एडवर्ड को रविवार शाम को कोठीबाग क्षेत्र से हिरासत में ले लिया गया।
गौरतलब है कि पिछले साल जून में सुरक्षाबलों ने पथराव कर रही भीड़ पर पैलेट गन इस्तेमाल की थी। पैलेट गन के चलते कई बच्चों और युवाओं की आंखों की रौशनी पूरी तरह या आंशिक रूप से चली गई थी। इसके बाद दुनिया भर के मानवाधिकार संगठनों ने अपना विरोध दर्ज करवाया था। अधिकारी ने बताया कि एडवर्ड के पास भारत की यात्रा के लिए बिजनेस वीजा है, जो 22 दिसंबर 2018 तक वैध है।