जम्मू-कश्मीर में पैलेट गन पीड़ितों पर डॉक्यूमेंट्री बना रहा फ्रांसीसी पत्रकार गिरफ्तार

0

जम्मू एवं कश्मीर पुलिस ने पैलेट गन पीड़ितों पर वृत्तचित्र (डॉक्यूमेंट्री) बनाने के लिए एक फ्रांसीसी पत्रकार को हिरासत में लिया है। एडवर्ड ने पैलेट गन पीड़ितों और अलगाववादी नेताओ से मुलाक़ात की थी। जिसके बाद जम्मू एवं कश्मीर पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया। उन्हें वीजा नियमों का उल्लंघन करने को लेकर हिरासत में लिया है।

Photo Courtesy: AP

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, “कोमिटी पॉल एडवर्ड को श्रीनगर में वीजा नियमों का उल्लंघन करने के लिए हिरासत में लिया गया है।” अधिकारी ने बताया कि एडवर्ड को रविवार शाम को कोठीबाग क्षेत्र से हिरासत में ले लिया गया।

गौरतलब है कि पिछले साल जून में  सुरक्षाबलों ने पथराव कर रही भीड़ पर पैलेट गन इस्तेमाल की थी। पैलेट गन के चलते कई बच्चों और युवाओं की आंखों की रौशनी पूरी तरह या आंशिक रूप से चली गई थी। इसके बाद दुनिया भर के मानवाधिकार संगठनों ने अपना विरोध दर्ज करवाया था। अधिकारी ने बताया कि एडवर्ड के पास भारत की यात्रा के लिए बिजनेस वीजा है, जो 22 दिसंबर 2018 तक वैध है।

Previous articleSenior Supreme Court lawyer Rajeev Dhawan writes to CJI Deepak Misra, says retiring from practicing after humiliation in Delhi govt Vs LG case
Next articleदिल्ली सरकार बनाम LG मामले में ‘अपमान’ से आहत केजरीवाल के वकील राजीव धवन ने प्रैक्टिस छोड़ने का किया ऐलान