Paytm मुखिया का उड़ा मजाक, सोशल मीडिया पर विजय शेखर ‘सड़कछाप’ हुआ ट्रेंड

0

Paytm के CEO विजय शेखर का वीडियो आने के बाद सोशल मीडिया पर उनके भाषण का जमकर मजाक बनाया जा रहा है। उनके भाषण की तुलना ट्वीटर यूजर किसी सड़कछाप व्यक्ति द्वारा दिए गए भाषण से कर रहे है।

जनता का रिपोटर्र ने सबसे पहले इस खबर को प्रकाशित कर उनके भाषण के सिलसिलवार अंश दिखाए थे। इसके बाद सोशल मीडिया पर ये खबर वायरल हो गई थी। अब ट्वीटर यूजर ने #सड़कछाप चलाकर अपना विरोध प्रकट करना शुरू कर दिया है।

https://twitter.com/khanzaki94/status/821987117886738436

मुखिया पहले भी कई आरोपों को झेल चुके है। पीएम मोदी की पूरे पेज की तस्वीर को नोटबंदी के बाद प्रकाशित करने पर उन्हें कहा गया था कि क्या वह पहले से ही इस प्लान के बारें में जानते थे।

पीएम मोदी से उनकी घनिष्ठता को लेकर कई तरह के आरोप पहले से ही उन पर है। इस मामले में अब ट्वीटर यूजर ने अलग-अलग तरह से अपनी प्रतिक्रियाएं विजय शेखर पर दी है।

 

Previous articlePaytm CEO’s arrogant video goes viral, Twitter users trend #सड़कछाप_PayTM
Next articleTamil Nadu to take steps for holding Jallikattu: CM