Paytm के CEO विजय शेखर का वीडियो आने के बाद सोशल मीडिया पर उनके भाषण का जमकर मजाक बनाया जा रहा है। उनके भाषण की तुलना ट्वीटर यूजर किसी सड़कछाप व्यक्ति द्वारा दिए गए भाषण से कर रहे है।
जनता का रिपोटर्र ने सबसे पहले इस खबर को प्रकाशित कर उनके भाषण के सिलसिलवार अंश दिखाए थे। इसके बाद सोशल मीडिया पर ये खबर वायरल हो गई थी। अब ट्वीटर यूजर ने #सड़कछाप चलाकर अपना विरोध प्रकट करना शुरू कर दिया है।
https://twitter.com/khanzaki94/status/821987117886738436
मुखिया पहले भी कई आरोपों को झेल चुके है। पीएम मोदी की पूरे पेज की तस्वीर को नोटबंदी के बाद प्रकाशित करने पर उन्हें कहा गया था कि क्या वह पहले से ही इस प्लान के बारें में जानते थे।
उड़ती खबर मिली है बीते दिनो हुई करारी बेइज्जती के बाद AMAZON वाले
अपना गुस्सा PayTM पर निकाल रहे है??
#सड़कछाप_PayTM #IndiaBoycottAmazon?— The Shayr™ (@theshayr) January 19, 2017
पीएम मोदी से उनकी घनिष्ठता को लेकर कई तरह के आरोप पहले से ही उन पर है। इस मामले में अब ट्वीटर यूजर ने अलग-अलग तरह से अपनी प्रतिक्रियाएं विजय शेखर पर दी है।
#सड़कछाप_PayTM pic.twitter.com/7qNxDuD5cr
— khan alisha (@alishareflected) January 19, 2017
2015 में 400 ₹ काट लिया था paytm ने तब से इस चोर कंपनी का चक्कर छोड़ दिया
#सड़कछाप_PayTM— एम सईद अन्सारी । ایم سعید انصاری (@msaeedansari36) January 19, 2017
राहुल जी सही बोले थे यह paytm नहीं PAYPM है #सड़कछाप_PayTM
— ANITA RATHI (@ANITASperanza) January 19, 2017
जब बिना मेहनत के कोई चीज़ – झोली में आ गिरे तो लोग ऐसे ही react करते है जैसे #सड़कछाप_PayTM के सीईओ ने किया
— Nagendra Shukla (@NagShukl) January 19, 2017
यह वही शख्स है जिसने देशभक्ति से भरपूर #CashlessEconomy के आईडिया को मस्त #Encash किया.
ऐसे अहंकारी #सड़कछाप_PayTM को प्रोत्साहन देंगे आप? pic.twitter.com/oWXlYg0wW0— Atheist ⚖️ (@DigitalAtheist_) January 19, 2017
"Jo hamare saath nahi hain woh royenge" is a serious threat to every Indians from #सड़कछाप_PayTM
— Jo (@Josa_in) January 19, 2017