चीन में तेज आंधी की वजह से ग्रेट वॉल का एक हिस्सा गिरा

0

चीन के शांक्सी प्रांत में तेज आंधी के कारण 500 साल पुराने ग्रेट वॉल का एक हिस्सा गिर गया. इस महान दीवार का निर्माण मिंग वंश के दौरान करीब 500 साल पहले हुआ था. इसे ‘मून गेट’ भी कहा जाता है।

अधिकारियों ने बताया कि तेज आंधी में इस दीवार का एक हिस्सा गिर गया, हालांकि उन्होंने इस अफवाह को खारिज कर दिया कि दीवार के हिस्से की गिरने की वजह यह है कि स्थानीय ग्रामीण इसकी ईंटों का इस्तेमाल निर्माण कार्य में कर रहे थे।

Photo courtesy: indian express

गौरतलब है कि चीन की स्टेट काउंसिल की तरफ से 2006 में ग्रेट वाल संरक्षण अध्यादेश पारित किया गया था, ताकि इस दीवार के संरक्षण से संबंधित नियमों को मजबूत बनाया जा सके.

Previous articlePakistan army chief visits LoC after surgical strike
Next articleDCW to open ‘one stop centres’ in Delhi’s 11 districts