इस ‘टाइट’ ड्रेस को लेकर ट्रोलर्स के निशाने पर आईं परिणीति चोपड़ा

0

सोशल मीडिया पर बॉलीवुड सेलेब्रिटीज का ट्रोल होना कोई नई बात नहीं है। बड़े से बड़ा अभिनेता या अभिनेत्री क्यों न हो लेकिन उनमें कोई ना कोई कमी ढूंढकर ट्रोलर्स उन्हें अपने निशाने पर ले लेते हैं। अब ट्रोलर्स की ताजा शिकार बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा हुई हैं। हालांकि वह पहले भी कई बार ट्रोलर्स का शिकार हो चुकी हैं, लेकिन इस बार वह अपनी ‘टाइट’ ड्रेस को लेकर एक बार फिर ट्रोलर्स का शिकार हो गईं है। अभिनेत्री की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

(image source-Instagram/Filmygyan)

दरअसल, पिछले दिनों अभिनेता अर्जुन कपूर के साथ अपनी आने वाली फिल्म ‘नमस्ते इंग्लैंड’ के प्रमोशन के दौरान मुंबई स्थित एक कार्यक्रम में परिणीति ब्लू कोल्ड शोल्डर बॉडीकॉन ड्रेस में पहुंची थीं।

लेकिन यह टाइट ड्रेस उनके फैंस को रास नहीं आया और इसी ‘टाइट’ ड्रेस पर लोग उन्हें ट्रोल करने लगे। सोशल मीडिया पर लोग परि के ड्रेसिंग सेंस के साथ-साथ उनके फिगर पर भी आपत्तिजनक कमेंट करने लगे।

कुछ यूजर्स ने इस ड्रेस को परिणीति के लिए फिट नहीं बताया। वहीं कुछ यूजर्स अभिनेत्री के समर्थन में भी आए हैं। उनके फैंस ने ट्रोलर्स को जवाब देते हुए उन्हें उनके देखने के नजरिए में बदलाव करने की नहीसत दी है। हालांकि परिणीति खुद इस ड्रेस में काफी असहज दिख रही थीं। वो बार-बार कैमरे के सामने अपनी ड्रेस ठीक करती देखी गईं।

बता दें कि परिणीति अपनी अपकमिंग फिल्म ‘नमस्ते इंग्लैंड’ की शूटिंग खत्म कर इन दिनों अर्जुन कपूर के साथ फिल्म के प्रमोशन में व्यस्त हैं। वैसे तो परिणीति सोशल मीडिया पर ट्रोल का शिकार के लिए पहचानी जानी लगी हैं। अब तो ऐसा हो गया था कि वह कोई भी तस्वीर इंस्टाग्राम पर पोस्ट करती तो ट्रोलर्स उन्हें ट्रोल करने में जरा सा भी समय नहीं लगाते।

 

Previous article“Leave Teen Murti complex undisturbed as it is” Full text of Manmohan Singh’s hard-hitting letter to PM Modi
Next articleMajor Gogoi declared guilty, likes of Arnab Goswami must apologise for peddling fake news