पैरालंपिक खिलाड़ी वरुण सिंह भाटी ने उत्तर प्रदेश सरकार पर पुरस्कार राशि को लेकर भेदभाव करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि प्रदेश सरकार की ओर से ओलंपिक खिलाड़ियों को 24 लाख रुपये और पैरालंपिक को 10 लाख रुपये की पुरस्कार राशि देने की घोषणा की गई है। उन्होंने दोनों वर्गों के खिलाड़ियों को समान नजरों से देखे जाने की मांग की है। इसके साथ ही भाटी ने आरोप लगाया कि, RIO 2016 में जीते हुए कांस्य पदक की नकद पुरस्कार राशि उन्हें अब तक नहीं मिली है।
वरुण सिंह भाटी ने गुरुवार (30 सितंबर) को अपने ट्वीट में लिखा, “RIO 2016 में जीते हुए कांस्य पदक की अब तक नकद पुरस्कार राशि मुझे नहीं मिली है और उसके बाद फिर से ये भेदभाव।”
RIO 2016 me jeete hue BRONZE MEDAL ki ab tak CASH PRIZE MONEY mujhe nhi mili hai or uske baad phirse ye bhedbhav !@BJP4UP @myogioffice @myogiadityanath @UPGovt @ANINewsUP
— VARUN SINGH BHATI (@varun_bhati_hj) September 30, 2021
वरुण भाटी ने इससे पहले एक अन्य ट्वीट में लिखा था, “एक बार फिर उत्तर प्रदेश में Paralympians के साथ भेदभाव, ओलंपिक के प्रतिभागियों को 24 लाख और पैरालंपिक के लिए 10 लाख। कृपया इस बात पे गौर करे ओर जायदा से जायदा लोगो तक पहुंचाए!”
एक बार फिर उत्तर प्रदेश में Paralympians के साथ भेदभाव, OLYMPICS के प्रतिभागियों को 24 लाख और PARLYMPICS के लिए 10 लाख |
कृपया इस बात पे गौर करे ओर जायदा से जायदा लोगो तक पहुंचाए!@myogiadityanath @IndiaSports @DeepaAthlete @UPGovt @ANINewsUP @airnewsalerts @CNNnews18 pic.twitter.com/eePALNeB5o— VARUN SINGH BHATI (@varun_bhati_hj) September 30, 2021
भाटी के इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया यूजर्स भी जमकर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं और यूपी सरकार की आलोचना कर रहे हैं। वरुण भाटी ने RIO 2016 में 1.86 मीटर की जंप लगाते हुए कांस्य पदक अपने नाम किया था।
पैरालंपिक खिलाड़ी के ट्वीट पर कमेंट करते हुए अशोक बसोया ने लिखा, “एक शर्मनाक यह कैसा भेदभाव हैं क्या खिलाड़ियों के साथ फ़ोटो करना और अपना फ़ोटो उनके साथ डाल देना यही करना हैं क्या सरकार को, इसे हमारे खिलाड़ियों का मनोबल टूटेगा कृपया सरकार ध्यान दें!!” एक अन्य यूजर ने लिखा, “अब ये दिन आ गये हैं कि एक एथलीट को अपनी ईनामी राशि पाने के लिए गुहार लगानी पड़ रही है।”
एक अन्य यूजर ने लिखा, @YASMinistry आप युवाओ खिलाड़ियों को रियो 2016 की इनाम की राशि कब तक देंगे। आप इस पर संज्ञान लेकर कृपया जल्द से जल्द इनाम की राशि दें। रियो 2016 खेलो में देश का मान सम्मान बढ़ाने वाले प्रत्येक खिलाड़ी को घोषित इनाम की राशि देने की कृपा करे। खिलाड़ियों के साथ वादाखिलाफी ना करें।”
एक अन्य ने लिखा, “यह हालात है हमारे देश के। जो सरकारे अपने प्रचार-प्रसार मे करोड़ों रुपये खर्च कर देती है वह RIO Paraolympic 2016 मे देश के लिए Bronze Medal लाने वाले खिलाड़ी को अभी तक कैश प्राइस मनी नहीं दे सकते। देश बदल रहा है.!!” बता दें कि, इसी तरह तमाम यूजर्स खिलाड़ी के ट्वीट पर कमेंट कर रहे है।