लोकसभा चुनाव से ठिक पहले पैरालंपियन दीपा मलिक ने थामा बीजेपी का दामन

0

आगामी लोकसभा चुनाव से ठिक पहले पैरालंपियन दीपा मलिक और इंडियन नैशनल लोकदल (इनेलो) पार्टी के विधायक केहर सिंह रावत सोमवार (25 मार्च) को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल हो गए। दीपा पहली भारतीय महिला एथलीट हैं जिन्होंने पैरालंपिक खेलों में पदक जीता। दीपा हरियाणा की रहने वाली हैं। पार्टी ने कहा कि उनके आने से पार्टी संगठन मजबूत होगा।

दीपा मलिक
फोटो: ANI

हरियाणा के प्रभारी और बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव डॉ अनिल जैन और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला ने विधायक केहर सिंह और दीपा मलिक को शामिल करवाया है। विधायक केहर सिंह के बीजेपी में शामिल होने से इंडियन नैशनल लोकदल (इनेलो) पार्टी को बड़ा झटका है।

जैन ने कहा, ‘हम उनका पार्टी में स्वागत करते हैं। वह हम सभी के लिये प्रेरणा का स्रोत हैं। उन्होंने देश को गौरवान्वित किया है।’ भाजपा को जहां लोकसभा चुनाव में हरियाणा में उम्मीदवारों की घोषणा करनी है, ऐसे में सूत्रों ने बताया कि मलिक के नाम पर विचार किया जा सकता है।

Previous articleनकदी संकट से जूझ रही जेट एयरवेज के चेयरमैन नरेश गोयल और उनकी पत्नी अनीता गोयल ने बोर्ड से दिया इस्तीफा
Next articleकरतारपुर के बाद अब पाकिस्तान ने शारदा पीठ कॉरिडोर खोलने के लिए दी मंजूरी: पाक मीडिया