पन्नीरसेल्वम ने की इस्तीफा वापस लेने की घोषणा, कहा- सदन में अपना बहुमत साबित करेंगे

0

तमिलनाडु के कार्यवाहक मुख्यमंत्री पन्नीरसेल्वम ने अब शशिकला के खिलाफ खुलकर बगावत कर दी है। बुधवार को पन्नीरसेल्वम ने कहा कि वह राज्यपाल से मिलकर अपना इस्तीफा वापस लेंगे। उनके इस ऐलान के बाद तमिलनाडु की राजनीति में जोड़-तोड़ की राजनीति तेज हो गई।

पन्नीरसेल्वम नेे कहा कि उन्होंने कभी भी पार्टी को धोखा नहीं दिया। उन्होंने कहा कि बीजेपी के इशारे पर कुछ नहीं कर रहा हूं। उन्होंने कहा कि वह सदन में अपना बहुमत साबित करेंगे। उनका कहना है कि जनता उन्हें पसंद करती है। इससे पूर्व उन्होंने बयान दिया था कि उन्होंने दबाव में इस्तीफा दिया था। गौरतलब है कि राज्यपाल ने पन्नीरसेल्वम का इस्तीफा स्वीकार कर लिया गया था।

Previous articleIn a first, Supreme Court strips Justice Karnan of all work
Next articleसऊदी ने 39,000 पाक नागरिकों को देश से बाहर निकाला, पढ़िए क्यों