बीजेपी नेता पंकजा मुंडे फिर विवादों में कहा, हमारे लोगों को घूस लेना भी नहीं आता

0

भाजपा नेता और महाराष्ट्र की मंत्री पंकजा मुंडे ने एक बार फिर अपनी टिप्पणी से विवाद पैदा कर दिया है। इस बार, उन्होंने कहा कि हमारे लोगों को रुपये (घूस) लेना भी नहीं आता है।

बीड जिले के नेकनूर गांव में बैठक में महिला एवं बाल कल्याण मंत्री ने कहा कि हमारे लोगों को यह भी नहीं पता कि कैसे रुपये (घूस) लिये जाते हैं। वे किसी भी कागजात पर दस्तखत कर देते हैं। मुंडे को पिछले महीने चिक्की मामले में भ्रष्टाचार रोधी ब्यूरो ने क्लीनचिट दिया था।

भाषा की खबर के अनुसार, स्थानीय खबरिया चैनलों ने 5 जनवरी की शाम की गई कथित टिप्पणी का वीडियो प्रसारित किया। यह बयान उन्होंने मध्य महाराष्ट्र में यहां से करीब 375 किलामीटर दूर अपने पैतृक जिले में रैली में दिया था।
भाजपा के दिवंगत नेता गोपीनाथ मुंडे की बेटी पंकजा मराठवाड़ा में बीड और लातूर जिले की प्रभारी मंत्री हैं।

पिछले साल अप्रैल में वह सूखा प्रभावित लातूर जिले में जल संरक्षण कार्यों की समीक्षा के वक्त सेल्फी वाले पोस्ट को लेकर विवादों में फंसी थीं।

Previous articleAssembly polls: Goa likely to witness three-cornered contest
Next articleदिलीप कुमार के लिए लिखा गया था ‘बागबान’ फिल्म का अमिताभ बच्चन वाला रोल