मलीहा लोधी ने फिर कराई पाकिस्तान की फजीहत, ब्रिटिश PM को लिख दिया ‘विदेश मंत्री’, बाद में मांगी माफी

0

संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान की स्थायी प्रतिनिधि मलीहा लोधी ने बड़ी चूक करते हुए ट्विटर पर ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को ‘विदेश मंत्री’ लिख दिया, जिससे उन्हें शर्मिंदगी झेलनी पड़ी।

मलीहा लोधी
फाइल फोटो

मलीहा लोधी ने ट्वीट कर लिखा, “प्रधानमंत्री इमरान खान ने आज सुबह ब्रिटेन के विदेश मंत्री बोरिस जॉनसन से मुलाकात की।” उन्होंने ट्वीट के साथ पाकिस्तान प्रधानमंत्री इमरान खान और ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के बीच हुई बैठक की एक तस्वीर भी शेयर की।

मलीहा के इस ट्वीट पर लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरु कर दिया। इसके कुछ देर बाद ही उन्हें अपनी गलती का अहसास हुआ और उन्होंने अपना ट्वीट डिलीट कर दिया। लोधी ने करीब एक घंटे बाद ट्वीट हटाते हुए कहा, “पिछले ट्वीट में लिखने में हुई गलती के लिए माफी।”

बता दें कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान संयुक्त राष्ट्र महासभा के 74वें सत्र में हिस्सा लेने अमेरिका गए हुए हैं। यहां इमरान खान ने कई नेताओं से मुलाकात की और कश्मीर समेत कई मुद्दों को लेकर बातचीत है।

ऐसा पहली बार नहीं हुआ जब मलीहा की वजह से पाकिस्तान की फजीहत हुई हो। लोधी ने 2017 में संयुक्त राष्ट्र में एक घायल लड़की की तस्वीर दिखाते हुए कहा था कि यह तस्वीर कश्मीर में “क्रूरता” का सबूत दे रही है, लेकिन वह तस्वीर 17 वर्षीय फलस्तीनी लड़की की निकली जो गाजा में इजराइल के हमले में घायल हो गई थी। यह तस्वीर 2014 में पुरस्कार विजेता फोटोग्राफर हेदी लेवीन ने खींची थी।

Previous articleDonald Trump changes tune, showers praises on Pakistan and Imran Khan and offers to mediate on Kashmir
Next articleWife of Election Commissioner Ashok Lavasa, who refused to give clean to PM Modi for poll violations, gets IT notice