2009 में श्रीलंका क्रिकेट टीम पर हमले की साजिश रचने वाला पाकिस्‍तानी आतंकी मारा गया

0

श्रीलंकाई क्रिकेट टीम पर 2009 में लाहौर में हुए हमले का मुख्य षड्यंत्रकर्ता पाकिस्तानी आतंकवादी अफगानिस्तान सीमा पर अफगान और अमेरिकी सेना के संयुक्त अभियान में मारा गया। एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने तालिबान कमांडरों के करीबी सूत्रों के हवाले से कहा कि प्रतिबंधित लश्कर ए झांगी का अगुवा कारी अजमल पकतिका प्रांत में मारा गया।

भाषा की खबर के अनुसार, श्रीलंकाई टीम पर हमले के बाद वह वजीरिस्तान भाग गया था। उस हमले में सात पुलिसकर्मी मारे गए थे और महेला जयवर्धने, कुमार संगकारा तथा अजंता मेंडिस समेत सात श्रीलंकाई खिलाड़ी घायल हो गए थे।

अजमल प्रतिबंधित तहरीक ए तालिबान पाकिस्तान के प्रमुख हकीमुल्लाह महसूद से जुड़ा था जो नवंबर 2013 में मारा गया। बाद में वह अफगानिस्तान भाग गया था और महसूद तालिबान के साथ रह रहा था।

Previous articleKangana Ranaut’s ‘Queen’ is all set to have a sequel
Next articleResul Pookutty reveals details about action scenes in Rajinikanth’s ‘2.0’