एक हफ्ते की शांति के बाद पाकिस्तान ने फिर किया संघर्ष विराम का उल्लंघन

0

लगभग एक सप्ताह तक शांति के बाद पाकिस्तानी सैनिकों ने रजौरी जिले में नियंत्रण रेखा पर स्थित अग्रिम चौकियों पर छोटे हथियारों से गोलीबारी करके संघर्षविराम का उल्लंघन किया है. इसके जवाब में भारतीय सैनिकों ने भी कार्रवाई की है।

Photo courtesy: dna

रक्षा मंत्रालय, जम्मू के जनसंपर्क अधिकारी ने कहा, पाकिस्तानी सैनिकों ने नियंत्रण रेखा के पास रजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में अग्रिम इलाकों में छोटे हथियारों से बिना किसी उकसावे के गोलीबारी की उन्होंने कहा कि नियंत्रण रेखा की सुरक्षा में लगे भारतीय सैनिकों ने जवाबी कार्रवाई की. उन्होंने बताया कि संघर्षविराम के उल्लंघन में कोई घायल नहीं हुआ है।

भाषा की खबर के अनुसार, सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि भारतीय सेना द्वारा आतंकी ठिकानों को नष्ट करने के लिए पाक अधिकृत कश्मीर में किए गए सर्जिकल हमलों के बाद से अब तक जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर संघर्षविराम का उल्लंघन 25 से ज्यादा बार किया जा चुका है।

Previous articleकेआरके ने कहा- भाजपा की साजिश है करण जौहर की फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ पर लगा बैन
Next articleAnurag Kashyap’s extraordinary act, questions Modi’s silence on Bollywood ban and demands apology for Lahore trip