वायरल हुआ पाकिस्तान पुलिस का बर्बर चेहरा, लाइव रिर्पोटिंग के दौरान महिला पत्रकार को मारा थप्पड़

0
लाइव रिर्पोटिंग के दौरान पाकिस्तान के न्यूज चैनल K-21 की रिर्पोटर साइमा कनवाल को सवाल पुछने के दौरान अर्धसैनिक पुलिस बल के जवान ने जोरदार थप्पड़ जड़ दिया। बाद में यूटयूब पर वीडियो के अपलोड होने पर मामले ने जोर पकड़ लिया।
कराची के नेशनल डेटाबेस रजिस्ट्रेशन आॅफिस के बाहर न्यूज चैनल की रिर्पोटर साइमा कनवाल लाइव रिर्पोटिंग कर रही थी। वह घूम-घूम कर लोगों से सवाल-जवाब कर रही थी। वहां तैनात सुरक्षाकर्मी के रूप में तैनात जवानों को पहले तो यह बात बुरी लगी जो कि वीडियो में साफ-साफ देखा जा सकता हैं।
फिर उसके बाद जब पुलिसकर्मी से साइमा ने सवाल करना चाहा तो वह बचने लगा और बाद में गुस्साए इस जवान ने एक जोरदार थप्पड़ साइमा को जड़ दिया। पुलिस वाले की इस हरकत से आहत साइमा ने कहा कि जब पाकिस्तान की पुलिस पत्रकारों के साथ इस तरह की हरकत करती है तो आम लोगों के साथ इनका क्या सुलूक रहता होगा।
वीडियो के सोशल नेटर्किंग पर वायरल होने के बाद पाकिस्तान पुलिस का बर्बर चेहरा सबके सामने आया और चारों तरफ इसकी कड़ी निदा होनी शुरू हो गयी हैं।

Previous articleTransactions worth Rs 30 crore identified in call centre scam
Next articleUK Mayor Sadiq Khan most influential Asian in Britain