NSG सदस्यता के लिए पाकिस्तान ने बेल्जियम से मांगा समर्थन

0

पाकिस्तान के एक शीर्ष राजनयिक सोमवार को बेल्जियम की यात्रा पर गए, जहां उन्होंने परमाणु आपूर्तिकर्ता समूह में सदस्यता के लिए उस देश का समर्थन मांगा।

पाकिस्तान के विदेश कार्यालय के अनुसार, प्रधानमंत्री के विशेष दूत सैयद तारिक फातेमी ने बेल्जियम के उप-प्रधानमंत्री और विदेशी मामलों एवं यूरोपीय मामलों के मंत्री डिडियर रेनडर्स से मुलाकात की उन्होंने विदेशी मामलों के महासचिव डिर्क एचटेन से भी मुलाकात की।

भाषा की खबर के अनुसार, इसमें कहा गया है कि इसके अलावा द्विपक्षीय संबंधों के बारे में भी विचारों का आदान प्रदान हुआ।

Previous articleAAP crisis deepens in Punjab, 86 officer-bearers resign in Amritsar
Next articleIndia will be late by 50 years in achieving education goals: UNESCO