शहर में एक युवा महोत्सव में भाग लेने पाकिस्तान से आयी 19 लड़कियां वापस अपने घर के लिए रवाना हो गईं। भारत के सेवा-सत्कार से ”अभिभूत” हुई ये लड़कियां इस समारोह के समापन के बाद स्वदेश लौट गयी।
ये लड़कियां 11वें विश्व युवा शांति महोत्सव में भाग लेने के लिए सात दिवसीय यात्रा पर भारत आयी थीं। ये सभी मंगलवार की रात चंडीगढ़ पहुंची थी। इस महोत्सव का समापन कल शाम हुआ।
भाषा की खबर के अनुसार, नियंत्रण रेखा के पार हुए सेना के सर्जिकल स्ट्राइक के बाद से उन लड़कियों के माता-पिता ने उनकी सलामती पर अपनी चिंता जाहिर की थी और इस समारोह के आयोजकों से आग्रह किया था कि उनके बच्चों को निर्धारित समय से पहले ही स्वदेश वापस भेज दिया।
स्वदेश सुरक्षित पहुंचने पर अपने ग्रुप की हेड आलिया हरीर ने ट्वीट करते हुए सुषमा स्वराज का आभार व्यक्त किया।
Extremely overwhelmed. Spoke to @SushmaSwaraj ji who assured that Pakistani delegation of #GYPF2016 will reach Pakistan back safe. ? ?? ??
— harir aliya | حریر عالیہ | (@AliyaHarir) October 1, 2016
Aliya – I was concerned about your well being kyonki betiyan to sabki sanjhi hoti hain. https://t.co/9QyeMQfRwy
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) October 3, 2016