पाकिस्तान की ओर से सोमवार(2 अक्टूबर) सुबह एक बार फिर से सीजफायर का उल्लंघन किया गया है। ये सीजफायर पाकिस्तान की ओर से पुंछ के कसाबा इलाके में किया गया, इस हमले में वहां के एक नागरिक की मौत हो गई है और 5 लोग घायल हो गए हैं।
file photoमीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान ने जम्मू के पुंछ सेक्टर में केरन इलाके में सीजफायर तोड़ा, पाकिस्तानी सेना मोर्टार और ऑटोमैटिक हथियारों के जरिए हमला कर रही है। पाकिस्तान की ओर से आर्मी पोस्ट और आम नागरिकों को निशाना बनाया जा रहा है।
#Visuals Ceasefire violation by Pakistan in Keri and Digwar areas of Poonch district (J&K), three civilians injured. pic.twitter.com/LOPXLVoNOc
— ANI (@ANI) October 2, 2017
इस हमले में पाकिस्तान ने आर्मी पोस्ट और आम नागरिकों को निशाना बनाया है। केरनी इलाके के अलावा पाकिस्तान की ओर से धारा, माली और दिगवार इलाके में भी फायरिंग की जा रही है।
J&K: Pakistan violates ceasefire in Keri and Digwar areas of Poonch, 3 civilians injured.
— ANI (@ANI) October 2, 2017