पाकिस्तान में हवाई हमले में मारे गए 25 आतंकवादी

0

पाकिस्तान के उत्तरी वजीरिस्तान क्षेत्र में गुरुवार को किए गए हवाई हमले में कम से कम 25 आतकंवादी मारे गए।

डॉन ऑनलाइन की रपट के मुताबिक, एक इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) के बयान के अनुसार, सैन्य विमानों ने दत्ताखेल के अलवर मंडी इलाके में आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाया।

एक सुरक्षा अधिकारी ने कहा कि हवाई ऑपरेशन में कम से कम पांच आतंकवादी ठिकाने नष्ट हुए।

Previous articleChit fund scam, CBI conducts raids in Bengal, Odisha
Next articleHimachal High Court stays Virbhadra’s arrest in disproportionate assets case