नई दिल्ली। पाकिस्तान की सिंध प्रांत में गुरुवार(16 फरवरी) को लाल शहबाज कलंदर दरगाह में हुए हमले से बिफरी पाकिस्तानी सेना ने एक दिन बाद जवाबी कार्रवाई करते हुए करीब 100 आतंकियों को ढेर कर दिया है। साथ ही और आतंकवादियों के अन्य संगठनों के खिलाफ अभियान छेड़ दिया है।
बता दें कि सिंध प्रांत स्थित शहबाज कलंदर की दरगाह पर हुआ यह आतंकी हमला पिछले कुछ वर्षों में पाकिस्तान में हुए सर्वाधिक घातक हमलों में से है। इसमें करीब 100 लोगों की मौत हो गई, जबकि 250 लोग घायल हुए हैं। हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन आइएस ने ली है।
पाकिस्तानी के ISPR विभाग की तरफ से ट्वीट कर ये जानकारी दी गई है कि दरगाह पर हमले के 24 घंटे के अंदर पाकिस्तान में 100 से ज्यादा आतंकियों को मारा जा चुका है। मीडिया रिपोर्ट में सेना के अधिकारियों ने आतंकियों को नेस्तनाबूद करने तक अभियान जारी रहने की बात कही है।
IBOs and combining ops across the country including Punjab. Over 100 Ts killed besides sizeable apprehensions during last 24 hours. pic.twitter.com/hVrzRFTSrr
— DG ISPR (@OfficialDGISPR) February 17, 2017
सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा ने पाकिस्तानी जनता को विश्वास दिलाया कि दुश्मनी के एजेंडा को सफल नहीं होने दिया जाएगा, चाहे इसके लिए कोई भी कीमत चुकानी पड़े।