दरगाह पर हमले के बाद पाकिस्तानी सेना ने 100 आतंकियों को किया ढेर

0

नई दिल्ली। पाकिस्तान की सिंध प्रांत में गुरुवार(16 फरवरी) को लाल शहबाज कलंदर दरगाह में हुए हमले से बिफरी पाकिस्तानी सेना ने एक दिन बाद जवाबी कार्रवाई करते हुए करीब 100 आतंकियों को ढेर कर दिया है। साथ ही और आतंकवादियों के अन्य संगठनों के खिलाफ अभियान छेड़ दिया है।

बता दें कि सिंध प्रांत स्थित शहबाज कलंदर की दरगाह पर हुआ यह आतंकी हमला पिछले कुछ वर्षों में पाकिस्तान में हुए सर्वाधिक घातक हमलों में से है। इसमें करीब 100 लोगों की मौत हो गई, जबकि 250 लोग घायल हुए हैं। हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन आइएस ने ली है।

पाकिस्तानी के ISPR विभाग की तरफ से ट्वीट कर ये जानकारी दी गई है कि दरगाह पर हमले के 24 घंटे के अंदर पाकिस्तान में 100 से ज्यादा आतंकियों को मारा जा चुका है। मीडिया रिपोर्ट में सेना के अधिकारियों ने आतंकियों को नेस्तनाबूद करने तक अभियान जारी रहने की बात कही है।

सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा ने पाकिस्तानी जनता को विश्वास दिलाया कि दुश्मनी के एजेंडा को सफल नहीं होने दिया जाएगा, चाहे इसके लिए कोई भी कीमत चुकानी पड़े।

 

 

 

Previous articleUP polls: BSP Mathura candidate booked for clicking selfie with EVM
Next articleनहीं रहा ‘वर्दी वाला गुंडा’, वेद प्रकाश शर्मा का निधन