पाकिस्तान में हुई अनोखी शादी, दुल्हा एक और दुल्हन दो

0

पाकिस्तान में  होने जा रही है एक अनोखी शादी जिसमें दुल्हा एक है और दुल्हनें दो है। पाकिस्तान में मुलतान के इलाके हरन गेट के मोहल्ला जोगिया के रहने वाले कसर हैदरी ने अपने इकलौते बेटे अजहर की शादी अपनी भांजी और भतीजी से तय कर दी है।

एक ही कार्ड पर दावतनामें में एक दुल्हे के साथ दो दुल्हनों के निकाह की खबर सबको हैरान कर रही है। इस पर दुल्हे के वालिद का कहना है कि अजहर मेरा इकलौता बेटा है जिस पर मेरे बहन और भाई ने अजहर को अपना दामाद बनाने की ख्वाहिश जाहिर की तो मैं किसी को इंकार ना कर सका।

इस पर जब फैसला लड़कियों पर छोड़ा गया तो उन्होंने इसे खुशी-खुशी स्वीकार किया। इस पर दोनों दुल्हनों ने बताया कि ये हमारी ही मर्जी है हमें अपने खानदान से बाहर शादी नहीं करनी थी। हम दोनों ने ही अपनी खुशी से इस फैसले को लिया है।

इस बात पर घर के सभी लोग खुश है कि घर के खानदान को बिखरने से बचा लिया गया है। दोनों दुल्हनें आपस में बहने बनकर रहेगी। आमतौर पर देखा गया है कि सौतन किसी को कुबूल नहीं होती लेकिन पाकिस्तान की इस शादी ने अनोखी मिसाल पेश की है।

Previous articleनोटबंदी पर विपक्षी पार्टियों की पाकिस्तान से तुलना करके मोदीजी ने उत्तर प्रदेश और पंजाब में भाजपा की हार मान ली है
Next articleKejriwal says Najeeb Jung’s resignation was a surprise to him