IMA के पूर्व निदेशक डॉक्टर केके अग्रवाल का कोरोना वायरस ने निधन, कई दिनों से वेंटिलेटर पर थे

0

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) के पूर्व अध्यक्ष और पदमश्री से सम्मानित डॉक्टर केके अग्रवाल का बीती रात कोरोना वायरस के कारण निधन हो गया। वह पिछले कई दिनों से कोरोन संक्रमण से जूझ रहे थे। संक्रमण गंभीर होने के बाद उन्हें दिल्ली एम्स के आईसीयू में भर्ती कराया गया था। डॉ. के के अग्रवाल ने खुद ही कुछ दिनों पहले अपने ट्विटर के माध्यम से जानकारी दी थी कि वह कोरोना संक्रमित हो गए हैं। केके अग्रवाल की उम्र 62 साल थी और वह करीब एक हफ्ते से वेंटीलेटर पर थे।

डॉक्टर केके अग्रवाल
फाइल फोटो

डॉ. के के अग्रवाल के निधन की जानकारी उनके ट्विटर हैंडल से ही साझा की गई। उनके ट्विटर हैंडल पर किए गए ट्वीट में लिखा गया, ‘काफी दुख के साथ सूचित किया जा रहा है कि डॉ. केके अग्रवाल का 17 मई की रात 11.30 बजे के करीब कोरोना से लंबी लड़ाई लड़ते हुए निधन हो गया। जब से वो डॉक्टर बने, तब से उन्होंने अपनी जिंदगी जनता के कल्याण और स्वास्थ्य को लेकर जागरूकता फैलाने में लगाई है। महामारी के दौर में भी वो लगातार लोगों को जागरूक करने की कोशिशें करते रहे। अपने वीडियो और शैक्षणिक कार्यक्रमों के जरिए वो लाखों लोगों तक पहुंचने में कामयाब रहे और अनगिनत जिंदगियां बचाईं।’

डॉ. के के अग्रवाल अपने प्रोफेशन की वजह से मशहूर थे। साथ ही वह अपनी नेकदिली के लिए भी जाने जाते थे। कोरोना काल के दौरान उनकी नेकदिली सबने देखी। उन्होंने हजारों लोगों की संकट के दौरान मदद की। आर्थिक रूप से कमजोर मरीजों का उन्होंने मुफ्त इलाज किया। कोरोना संकट काल में वह एक वॉरियर्स के तौर पर हमेशा डटे रहे, लेकिन दुखद है कि उसी कोरोना से वह जिंदगी की जंग हार गए। उनका निधन चिकित्सा जगत के लिए बहुत बड़ी क्षति है।

बता दें कि इसी साल जनवरी में केके अग्रवाल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। वीडियो में केके अग्रवाल की पत्नी उन्हें खूब डांटती नज़र आईं थी। दरअसल, कार में लाइव करने के दौरान केके अग्रवाल ने बताया कि उन्होंने कोरोना वैक्सीन लगवा ली है। इसपर उनकी पत्नी ने तुरंत फोन करके उन्हें डांटते हुए कहा कि मेरे बिना आपने वैक्सीन क्यों लगवाई? जिसपर केके अग्रवाल कहते हैं कि वह सिर्फ कोरोना वैक्सीन का पता करने गए हुए थे और वहां पर उन्हें वैक्सीन लगा दी गई।

Previous articleछत्रसाल स्टेडियम हत्या मामला: पहलवान सुशील कुमार पर दिल्ली पुलिस ने घोषित किया एक लाख रुपये का इनाम
Next articleकांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद बोले- सफल होने के लिए हमें भी BJP की तरह बड़ा सोचना होगा