2017 के कैलेंडर से महात्मा गांधी की जगह प्रधानमंत्री मोदी का फोटो लगने के बाद मुंबई में खादी ग्रामोद्योग आयोग के कर्मचारियों ने क्रोध के साथ प्रतिक्रिया व्यक्त की थी। इसी कड़ी में अब अरविंद केजरीवाल, ममता बनर्जी और राहुल गांधी ने भी पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा है।
इस बारें में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए कहा कि गांधी बनने के लिए कई जन्मों की तपस्या करनी पड़ती है। चरख़ा कातने की ऐक्टिंग करने से कोई गांधी नहीं बन जाता, बल्कि उपहास का पात्र बनता है
गांधी बनने के लिए कई जन्मों की तपस्या करनी पड़ती है। चरख़ा कातने की ऐक्टिंग करने से कोई गांधी नहीं बन जाता, बल्कि उपहास का पात्र बनता है https://t.co/rIDqQM3IUW
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) January 12, 2017
जबकि इस बारें में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि महात्मा गांधी राष्ट्रपिता है जबकी मोदी क्या है?
In the calendar and diary of Khadi (KVIC) 2017 Modi replaced Mahatma Gandhi ji. Gandhiji is the Father of the Nation. Modi ji what??? 2/2
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) January 13, 2017
इसके बाद राहुल गांधी आॅफिस से ट्वीट किया गया कि ये मंगलयान इफैक्ट है।
समाचार एजेंसी आईएएनएस से के अनुसार, इस साल के कैलेंडर और डायरी के कवर फोटो में मोदी एक बड़े ‘चरखा’ पर खादी बुनाई करते दिख रहे हैं बिल्कुल गांधी जी की मुद्रा में। खादी ग्रामोद्योग आयोग के आधिकारिक सूत्रों ने रविवार को इस बात की पुष्टि की।
आयोग के ज्यादातर कर्मचारी और अधिकारी उस वक्त हैरान रह गए, जब कैलेंडर के कवर पर गांधी जी की बजाय पीएम नरेंद्र मोदी की तस्वीर दिखी। इस तस्वीर में नरेंद्र मोदी चरखा चलाते दिख रहे हैं। इससे पहले गांधी जी की भी चरखा चलाने की तस्वीर ही छपती थी।
इस मामले पर गांधी जी के पोत्र तुषार गांधी ने भी अपनी नाराज़गी जताई है जबकि शिवसेना भी पीएम मोदी की इन तस्वीरों के गांधी जी के स्थान से बदलने से खासी नाराज है। जबकि बीजेपी का इस बारें में कहना है कि ये कोई बड़ी बात नहीं है।