पूर्व सैनिक की आत्महत्या पर केजरीवाल ने कहा- झूठे निकले PM मोदी के वादे, OROP लागू होता तो सैनिक नहीं करता आत्महत्या

0

धरने पर बैठे पूर्व सैनिक रामकिशन की आत्महत्या के बाद इस मामले को लेकर अब राजनीति शुरू हो गई है। इस मामले को लेकर तड़के ही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पीड़ित परिवार से मिलने जाने की बात कही।

इसी के साथ केजरीवाल ने ट्वीट कर मोदी सरकार पर निशाना भी साधा। उन्होंने लिखा कि हमारे देश का जवान सीमा पर बाहरी दुश्मनों से लड़ रहा है और घर के अंदर वो अपने अधिकारों की जंग लड़ रहा है। पूरे देश को इस समय जवानों के साथ खड़ा होना चाहिए।

साथ ही उन्होंने लिखा कि इस आत्महत्या का मतलब प्रधानमंत्री जी झूठ बोल रहे हैं कि OROP लागू कर दिया। OROP लागू हो जाता तो रामकिशन जी को आत्महत्या क्यों करनी पड़ती?

Previous articleEx-Serviceman Commits Suicide in Delhi over OROP, Arvind Kejriwal attacks centre
Next articleवन रैंक वन पेंशन की मांग पर पूर्व सैनिक ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में बताया कारण