लोकसभा चुनाव 2019 में लगातार दूसरी बार ‘प्रचंड मोदी लहर’ पर सवार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) रिकॉर्ड सीटों के साथ केंद्र की सत्ता पर एक बार फिर काबिज होने जा रही है। निर्वाचन आयोग की ओर से गुरुवार को जारी मतगणना के रुझानों के अनुसार भाजपा जहां करीब 300 सीटों पर आगे चल रही है वहीं, कांग्रेस 50 सीटों पर आगे है। अगर मौजूदा रुझान अंतिम परिणामों में परिवर्तित हुए तो भाजपा 2014 के अपने प्रदर्शन में सुधार कर ज्यादा सीटें जीतती दिख रही है।
रुझानों से साफ हो गया है कि नरेन्द्र मोदी एक बार फिर प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने वाले हैं, इसी के साथ विपक्ष की ओर से बधाइयों का सिससिला भी शुरू हो गया है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ट्वीट कर कहा, ‘विजेताओं को बधाई। लेकिन सभी हारनेवाले लूजर्स नहीं हैं। हम इसपर पूरी समीक्षा करके आपसे विचार साझा करेंगे। पहले वोटों की गिनती और वीवीपैट से मिलान पूरा होने दिया जाए।’
Congratulations to the winners. But all losers are not losers. We have to do a complete review and then we will share our views with you all. Let the counting process be completed fully and the VVPATs matched
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) May 23, 2019
जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने जीत के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को बधाई दी है। अब्दुल्ला ने ट्वीट किया, ‘एग्जिट पोल सही थे। अब बीजेपी और एनडीए को शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई देना ही रह गया है। पीएम मोदी और अमित शाह को जिताऊ गठबंधन और बहुत प्रफेशनल कैंपेन के लिए श्रेय जाता है।’
So the exit polls were correct. All that’s left is to congratulate the BJP & NDA for a stellar performance. Credit where credit is due PM Modi Sahib & Mr Amit Shah put together a winning alliance & a very professional campaign. Bring on the next five years.
— Omar Abdullah (@OmarAbdullah) May 23, 2019
जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने मोदी को बधाई देते हुए कहा, ‘ऐतिहासिक जनादेश प्राप्त करने के लिए नरेंद्र मोदी जी को बधाई। आज का दिन बीजेपी और उसके सहयोगियों का है। वक्त आ गया है कि कांग्रेस के पास भी एक अमित शाह हो।’
Congratulations to Narendra Modi ji for a historic mandate. Today surely belongs to BJP and it’s allies. Time for Congress to get an Amit Shah.
— Mehbooba Mufti (@MehboobaMufti) May 23, 2019
@narendramodi ji! एक बार पुनः इस प्रचंड जीत की बधाई।लेकिन लोकतंत्र में विपक्ष अवाम के साथ खड़ा एक सजग प्रहरी होता है अतः आज से ही अब हमारी 'असली वाली चौकीदारी' शुरू। देश के सरोकार हार जाएं और आप जीत जाएं…ऐसा वाला लोकतंत्र नया सा लग रहा है।जय हिंद
— Manoj K Jha (@manojkjhadu) May 23, 2019
तमिल फिल्मों के सुपरस्टार रजनीकांत ने भी भारतीय जनता पार्टी के देश की सत्ता में जोरदार वापसी करने के स्पष्ट संकेतों के मध्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी है। रजनीकांत ने ट्वीट कर कहा, ‘आदरणीय नरेंद्र मोदी जी, आपको हार्दिक बधाई, आपने कर दिखाया।’ बता दें कि, बीते साल रजनीकांत ने मोदी की परोक्ष रूप से प्रशंसा करते हुये कहा था कि वह एक मजबूत इंसान हैं।
Respected dear @narendramodi ji
hearty congratulations … You made it !!! God bless.— Rajinikanth (@rajinikanth) May 23, 2019
रजनीकांत के अलावा बॉलीवुड एक्ट्रेस जूही चावला ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जीत की शुभकामनाएं दी हैं। जूही चावला ने ट्वीट कर लिखा, “हमारे पीएम को ताबड़तोड़ जीत की बधाइयां। हर बार मोदी सरकार।”
Wishing our PM a landslide victory ..!!!!!! ??????? HAR BAAR MODI SARKAAR …!!! @narendramodi
— Juhi Chawla (@iam_juhi) May 23, 2019
गौरतलब है कि रजनीकांत 2021 में राज्य विधानसभा की सभी 234 सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए अपनी पार्टी बनाने का ऐलान कर चुके हैं। हालांकि उनकी पार्टी का औपचारिक कामकाज शुरू नहीं हुआ है। समझा जाता है कि रजनीकांत का झुकाव भाजपा की तरफ है।