मोदी लहर बरकरार: बीजेपी की प्रचंड जीत पर विपक्षी दलों के नेताओं ने पीएम को यूं दी बधाई

0

लोकसभा चुनाव 2019 में लगातार दूसरी बार ‘प्रचंड मोदी लहर’ पर सवार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) रिकॉर्ड सीटों के साथ केंद्र की सत्ता पर एक बार फिर काबिज होने जा रही है। निर्वाचन आयोग की ओर से गुरुवार को जारी मतगणना के रुझानों के अनुसार भाजपा जहां करीब 300 सीटों पर आगे चल रही है वहीं, कांग्रेस 50 सीटों पर आगे है। अगर मौजूदा रुझान अंतिम परिणामों में परिवर्तित हुए तो भाजपा 2014 के अपने प्रदर्शन में सुधार कर ज्यादा सीटें जीतती दिख रही है।

मोदी

रुझानों से साफ हो गया है कि नरेन्द्र मोदी एक बार फिर प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने वाले हैं, इसी के साथ विपक्ष की ओर से बधाइयों का सिससिला भी शुरू हो गया है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ट्वीट कर कहा, ‘विजेताओं को बधाई। लेकिन सभी हारनेवाले लूजर्स नहीं हैं। हम इसपर पूरी समीक्षा करके आपसे विचार साझा करेंगे। पहले वोटों की गिनती और वीवीपैट से मिलान पूरा होने दिया जाए।’

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने जीत के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को बधाई दी है। अब्दुल्ला ने ट्वीट किया, ‘एग्जिट पोल सही थे। अब बीजेपी और एनडीए को शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई देना ही रह गया है। पीएम मोदी और अमित शाह को जिताऊ गठबंधन और बहुत प्रफेशनल कैंपेन के लिए श्रेय जाता है।’

जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने मोदी को बधाई देते हुए कहा, ‘ऐतिहासिक जनादेश प्राप्त करने के लिए नरेंद्र मोदी जी को बधाई। आज का दिन बीजेपी और उसके सहयोगियों का है। वक्त आ गया है कि कांग्रेस के पास भी एक अमित शाह हो।’

तमिल फिल्मों के सुपरस्टार रजनीकांत ने भी भारतीय जनता पार्टी के देश की सत्ता में जोरदार वापसी करने के स्पष्ट संकेतों के मध्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी है। रजनीकांत ने ट्वीट कर कहा, ‘आदरणीय नरेंद्र मोदी जी, आपको हार्दिक बधाई, आपने कर दिखाया।’ बता दें कि, बीते साल रजनीकांत ने मोदी की परोक्ष रूप से प्रशंसा करते हुये कहा था कि वह एक मजबूत इंसान हैं।

रजनीकांत के अलावा बॉलीवुड एक्ट्रेस जूही चावला ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जीत की शुभकामनाएं दी हैं। जूही चावला ने ट्वीट कर लिखा, “हमारे पीएम को ताबड़तोड़ जीत की बधाइयां। हर बार मोदी सरकार।”

गौरतलब है कि रजनीकांत 2021 में राज्य विधानसभा की सभी 234 सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए अपनी पार्टी बनाने का ऐलान कर चुके हैं। हालांकि उनकी पार्टी का औपचारिक कामकाज शुरू नहीं हुआ है। समझा जाता है कि रजनीकांत का झुकाव भाजपा की तरफ है।

Previous articleबीजेपी की बेहतरीन जीत के बाद पीएम मोदी का ट्वीट- भारत एक बार फिर जीता, सभी मिलकर एक मजबूत और समावेशी भारत का निर्माण करेंगे
Next articleगौतम गंभीर ने AAP के आतिशी और कांग्रेस के लवली पर कसा तंज, सीएम केजरीवाल पर भी बोला तीखा हमला