सगाई समारोह में केरल के पूर्व मुख्यमंत्री उम्मेन चांदी के हिस्सा लेने पर विवाद

0

विवादास्पद होटल व्यवसायी बीजू रमेश की बेटी के सगाई समारोह में पूर्व मुख्यमंत्री ओम्मन चांडी और विपक्ष के नेता रमेश चेन्नितला के शामिल होने से विवाद शुरू हो गया है। केरल पीसीसी के प्रमुख वी. एम. सुधीरन ने इसका खुलेआम विरोध किया है।

भाषा की खबर के अनुसार, बार होटल ओनर्स एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष बीजू ने पूर्व मंत्रियों के. एम. मणि और के. बाबू के खिलाफ कथित रिश्वत मामले में शिकायत की थी। बीजू की बेटी मेघा की सगाई वृहस्पतिवार को पूर्व राजस्व मंत्री अडूर प्रकाश के बेटे अजय कृष्णन से हुई।

मणि और बाबू पूर्ववर्ती कांग्रेस नीत यूडीएफ सरकार में मंत्री थे।

विवाद तब शुरू हुआ जब होटल व्यवसायी ने फेसबुक पर पोस्ट डालकर समारोह में शामिल होने के लिए हर किसी को धन्यवाद दिया।

सुधीरन ने नाम लिए बगैर कहा कि वरिष्ठ नेताओं को समारोह में हिस्सा नहीं लेना चाहिए था क्योंकि इससे जनता में ‘‘गलत संदेश’’ जाएगा।

उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘विवाह और सगाई निजी कार्यक्रम होते हैं लेकिन इस तरह के समारोह में शिरकत करने के लिए कुछ शुचित बरती जानी चाहिए। अन्यथा इससे लोगों में गलत संदेश जाएगा।’’ उन्होंने कहा कि बीजू ने यूडीएफ सरकार की छवि को ‘‘दागदार’’ किया और इसे ‘‘संकट में डाला।’’ चांडी और चेन्नितला के अलावा कई नेताओं ने पार्टी लाइन से हटकर सगाई समारोह में हिस्सा लिया।

केपीसीसी प्रमुख के बयान पर चांडी और चेन्नितला ने अभी तक प्रतिक्रिया नहीं जताई है।

Previous articleलोकतंत्र का मतलब सिर्फ वोट देकर सरकार बनाना नहीं, बल्कि जनभागीदारी भी है -मोदी
Next articleJaitley camp reportedly hurt by silence from PM Modi and Amit Shah on Subramanian Swamy’s attack