ऑनलाइन पोल: 82% लोगों का मानना है सर्जिकल स्ट्राइक का राजनीतिकरण करने के लिए ‘भाजपा’ ज़िम्मेदार

0

82% लोगों के भारी वोट के साथ हमारे ऑनलाइन पोल में लोगोंं ने सर्जिकल स्ट्राइक का राजनीतिकरण करने के लिए (भाजपा) को जिम्मेदार माना हैं।

जनता का रिर्पोटर द्वारा किए गए इस ऑनलाइन पोल को शुरू करने का उद्देश्य जनता की राय को जानना था। जिसपर राजनीतिक दलों द्वारा बहस करके सर्जिकल स्ट्राइक का राजनीतिकरण किया जा रहा था।

24 घंटे के अंतराल में लगभग 2,600 से भी अधिक लोगों ने इस ऑनलाइन पोल में हिस्सा लिया है।

(82%) 2,182 लोगों का मानना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर के पोस्टर लगाकर जिसमें नियंत्रण रेखा के पार पाक अधिकृत कश्मीर में जाकर ‘आतंकवादियों के ठिकानों पर सर्जिकल हमला करने’ के लिए ‘सलाम’ किया गया है। इन पोस्टरों से भाजपा उत्तर प्रदेश, पंजाब और गोवा में आने वाले चुनाव में अपना राजनीतिक लाभ लेने की कोशिश की जा रही है।

(11%) सिर्फ 303 लोगों ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पीएम मोदी को भेजे गए वीडियो संदेश में पाकिस्तान के दावों को गलत साबित करने वाली बात के लिए दोषी ठहराया है।

(7%) 181 लोगों ने माना कि संजय निरूपम द्वारा सर्जिकल स्ट्राइक को फर्जी कहने के बाद कांग्रेस ने इस मामले का राजनीतिकरण कर दिया है।

हमारा ऑनलाइन पोल सबके लिए खुला था और हमने बहुत बार इस लिंक को पोस्ट किया। ताकि लगातार इसपर प्रतिक्रियाएं आ सकें।

Previous articleउड़ी हमले पर फवाद खान ने पहली बार तोड़ी चुप्पी
Next articleनवाजुद्दीन सिद्दिकी का रामलीला में हिस्सा लेने का विरोध करने पर, शिवसेना जिला प्रमुख के खिलाफ मामला दर्ज