नोएडा में दो युवकों पर लाठी-डंडे व सरिया से हमला, एक की मौत दूसरा गंभीर रूप से घायल

0

देश की राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा के दादरी थाना क्षेत्र के बोड़ाकी गांव में रहने वाले दो युवकों पर करीब आधा दर्जन लोगों ने जानलेवा हमला किया। इस घटना में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।

प्रतिकात्मक फोटो

समाचार एजेंसी भाषा की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस उपाधीक्षक दादरी निशांक शर्मा ने बताया कि बोड़ाकी गांव में रहने वाले सुमित व वरुण बीती रात अपने घर से बाहर जा रहे थे कि तभी सात लोगों ने लाठी-डंडे व सरिया से लैस होकर वहां आए और उन पर हमला बोल दिया।

अधिकारी ने बताया कि इस घटना में गंभीर रूप से घायल दोनों युवकों को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां सुमित की मौत हो गई। वहीं गंभीर रूप से घायल वरुण का इलाज किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट मृतक के पिता ने थाना दादरी में दर्ज कराया है। आरोपियों की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है।

Previous articleBatti Gul Meter Chalu trailer out, Shahid Kapoor and Shraddha Kapoor will blow your mind away
Next articleABP न्यूज़ से इस्तीफा देने के बाद पुण्य प्रसून बाजपेयी ने पहली बार मोदी सरकार पर किया सीधा हमला