कश्मीरी गेट के पास एक युवक ने फुटपाथ पर सो रहे लोगों कार चढ़ा दी। इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं। लिस ने तेज रफ्तार से कार चलाने वाले 12वीं के एक छात्र को पकड़ा है। आरोपी के साथ कार में दो अन्य लोग भी थे, जो मौके से भाग गए।
पुलिस के मुताबिक, 12वीं का एक छात्र गुरुवार सुबह कार से जा रहा था। इस दौरान कार अनियंत्रित होकर फुटपाथ पर सो रहे लोगों पर चढ़ गई। घटना में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन घायल हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है।
Two dead & 3 injured after a car ran over them near Delhi's Kashmiri Gate. Class 12th student who was driving, apprehended by police. pic.twitter.com/kJ5VlgKdOz
— ANI (@ANI) April 20, 2017
मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं। पुलिस ने आरोपी कार चालक 12वीं के छात्र को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।