दिल्ली के फुटपाथों पर सोने वाले गरीब मजदूरों के लिए मौत होती है बिगड़ैल अमीरजादों की गाड़ियां

0

कश्मीरी गेट के पास एक युवक ने फुटपाथ पर सो रहे लोगों कार चढ़ा दी। इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं। लिस ने तेज रफ्तार से कार चलाने वाले 12वीं के एक छात्र को पकड़ा है। आरोपी के साथ कार में दो अन्य लोग भी थे, जो मौके से भाग गए।

पुलिस के मुताबिक, 12वीं का एक छात्र गुरुवार सुबह कार से जा रहा था। इस दौरान कार अनियंत्रित होकर फुटपाथ पर सो रहे लोगों पर चढ़ गई। घटना में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन घायल हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है।

मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं। पुलिस ने आरोपी कार चालक 12वीं के छात्र को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।

 

Previous articleFree Speech, Nationalism & Sedition – M.N. Roy Memorial Lecture by Justice AP Shah
Next articleयूपी पुलिस की अमानवीय हरकत, पैसे मांगने पर गरीब चाय वाले को पीट-पीट कर किया बेहोश