जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के साथ हुई मुठभेड़ में सेना का एक जवान शहीद हो गया।
file photo- [Tauseef Mustafa/AFP/Getty Images]समाचार एजेंसी भाषा की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार(17 अगस्त) को बताया कि सुरक्षा बलों को कुपवाड़ा जिले के हंदवाड़ा इलाके के काचलू गांव में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी जिसके बाद उन्होंने घेराबंदी और तलाशी अभियान चलाया था।
अधिकारी ने बताया कि जब सुरक्षा बल तलाशी अभियान चला रहे थे तब आतंकियों ने उन पर गोलीबारी शुरू कर दी जिसमें एक जवान घायल हो गया। घायल जवान को सेना के 92 बेस अस्पताल ले जाया गया लेकिन जवान की मौत हो गई।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस घटना को अंजाम देने के बाद आतंकी मौके से फरार हो गए। शहीद जवान की पहचान राम बाबू सहाय के रूप में की गई। अभियान खत्म कर दिया गया है।