अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को एक ऐसे शासकीय आदेश पर हस्ताक्षर किए हैं। जो शरणार्थियों के प्रवाह को सीमित करने के लिए और चरमपंथी आतंकियों को अमेरिका से बाहर रखने के लिए सघन जांच के नए नियम तय करता है।
डोनाल्ड ट्रंप ने सात मुस्लिम देशों से आने वाले मुसलमान शरणार्थियों को बैन कर दिया है। राष्ट्रपति ट्रंप ने यह कदम अमेरिकी शरणार्थी पुर्नवास कार्यक्रम को स्थगित करके उठाया है। इस ऑर्डर के तहत अमेरिका में सात मुसलमान देशों सीरिया, इरान, इराक, लीबिया, सूडान, यमन और सोमालिया से आने वाले शरणार्थियों पर नए प्रतिबंध लगा दिए गए हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ट्रंप ने पेंटागन में ऑर्डर को साइन किया और कहा कि हम सिर्फ उन्हीं लोगों को देश में एंट्री देंगे जो अमेरिका को सपोर्ट करेंगे और यहां के लोगों से प्यार करेंगे।
ट्रंप ने अमेरिका के शरणार्थी कार्यक्रम को 20 दिनों के लिए स्थगित कर दिया है। वहीं जांच के लिए नए नियम लागू कर दिए हैं।
बता दें कि ट्रंप ने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के दौरान और राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के बाद कट्टरपंथी आतंकवादियों के खात्मे का संकल्प लिया था। उन्होंने कहा था कि CIA ऐसा करने के लिए योजना बनाएगी।