केरल में आवारा कुत्तों को मारने पर इनाम में मिलेंगे सोने के सिक्के

0

केरल में एक जाने-माने कॉलेज के पूर्व छात्रों के संगठन ने नगर निकाय के उन अधिकारियों को सोने के सिक्के देने की घोषणा की है जो 10 दिसंबर तक राज्य में अधिक से अधिक आवारा कुत्तों को मारेंगे।

राज्य में पिछले चार महीनों में आवारा कुत्तों के हमलों में चार लोग मारे गए हैं और 700 से अधिक घायल हुए हैं. राज्य में आवारा कुत्तों की बढ़ती संख्या के चलते पला स्थित सेंट थॉमस कॉलेज की ओल्ड स्टूडेंट वेल्फेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने कहा कि राज्य में उन पंचायतों और निकायों के प्रमुखों को ‘उपहार’ दिया जाएगा जहां अधिक आवारा कुत्ते मारे जाएंगे।

Photo: NDTV

संगठन हाल में तब सुखिर्यों में आया था जब इसने आवारा कुत्तों से निपटने के लिए लोगों को कम दरों पर एयर गन उपलब्ध कराई थी।

भाषा की खबर के अनुसार,  एसोसिएशन के महासचिव जेम्स पमबायकल ने कहा, ‘हम राज्य में उन पंचायत और निकाय प्रमुखों को उपहार देने की योजना बना रहे हैं जो अधिक से अधिक आवार कुत्तों को मारने के काम का नेतृत्व करेंगे। हमारा उद्देश्य आवारा कुत्तों से लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है।’

Previous article8 SIMI activists escape from Bhopal jail, 1 guard killed
Next articleDay after Diwali, Delhi reels under blanket of smog