1000 का नोट फिर से दिखेगा बाजारों में, कुछ महीने बाद किया जाएगा जारी  

0

सरकार कुछ महीने में 1,000 का नोट फिर बाजार में उतारेगी। इसके अलावा वह अतिरिक्त सुरक्षा खूबियों के साथ कम मूल्य के नोटों की नयी श्रृंखला भी जारी करेगी।

सरकार ने मंगलवार को कालेधन, जाली मुद्रा तथा आतंकवाद के वित्तपोषण के खिलाफ उपाय के तहत 500 और 1,000 का नोट बंद करने की घोषणा की। इनके स्थान पर 500 और 2,000 के नए नोट जारी किए गए हैं।

भाषा की खबर के अनुसार, आर्थिक मामलों के सचिव शक्तिकान्त दास ने यहां आर्थिक संपादकों के सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि कुछ महीने में नए फीचर्स के साथ 1,000 का नया नोट बाजार में आएगा।

कम मूल्य के 100 और 50 रपये के नोट वैध बने रहेंगे। उन्होंने कहा कि रिजर्व बैंक ऐसे नोटों की नयी श्रृंखला जारी करेगा। ये नए डिजाइन तथा अतिरिक्त सुरक्षा खुबियों वाले होंगे।

रिजर्व बैंक समय-समय पर करेंसी नोटों की नयी श्रृंखला नए डिजाइन और अतिरिक्त सुरक्षा फीचर्स के साथ जारी करता रहता है। 500 और 1,000 का नोट बंद होने के बाद बैंको ने आज 500 और 2,000 के नए नोटों का वितरण शुरू किया।

Previous article‘No-first-use’ is cornerstone of India’s nuclear policy: Omar Abdullah
Next articleAt least 13 killed in fire at Sahibabad garment factory