मोटी, बेफ्रिक और बिदांस लड़की जो पैशे से एक पत्रकार है और वालीवुड, सिनेमा या गासिप जैसे मुद्दो को कवर करती है। अचानक से उसकी जिन्दगी एक अजीब मोड़ लेती है और समस्याओं की जड़ तक पहुंचने की सनक के साथ एक पत्रकार के दायित्व की कहानी है ‘नूर’।
सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म ‘नूर’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। मंगलवार को सोनाक्षी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस फिल्म का पोस्टर भी रिलीज किया। इस पोस्टर में सोनाक्षी के कई सारे मूड नजर आ रहे हैं।
मंगलवार को रिलीज हुए इस ट्रेलर में नूर की जिंदगी के दो पहलू दिखाए गए हैं। फिल्ममेकर सुन्हिल सिप्पी के निर्देशन में बनी इस फिल्म का ट्रेलर काफी दिलचस्प है जो बोर नहीं होने देता।