रामदेव के खिलाफ गैर जमानती वारंट, दिया था ‘भारत माता की जय’ न बोलने पर सिर काट देने वाला विवादित बयान

0

भारत माता की जय नारा लगाने से इनकार करने वालों के खिलाफ पिछले साल की गई एक टिप्पणी को लेकर हरियाणा की एक अदालत ने आज योग गुर रामदेव के खिलाफ गैर जमानती वॉरंट (एनबीडब्ल्यू) जारी किया।

भाषा की खबर के अनुसार, अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट हरीश गोयल ने मामले में अगली सुनवाई की तारीख तीन अगस्त तय करते हुए रामदेव के खिलाफ (एनबीडब्ल्यू) जारी किया।

12 मई को अदालत ने रामदेव के खिलाफ जमानती वॉरंट जारी किया था। मामले में शिकायतकर्ता के वकील ओ.पी. चुग ने बताया, आदेश के अनुसार रामदेव आज एक बार फिर अदालत में पेश होने में नाकाम रहे। कई समन और जमानती वॉरंट जारी करने के बावजूद वह पेश नहीं हुए।

पिछले साल अप्रैल में यहां सद्भावना सम्मेलन में रामदेव ने टिप्पणी की थी कि कानून का राज है नहीं तो वह भारत माता की जय का नारा नहीं लगाने वाले लाखों लोगों का सिर कलम कर चुके होते।

Previous articleAIIMS declares MBBS entrance test results
Next articleBank manager arrested for misappropriation of customer’s money