शर्मनाक: नोएडा में 5 साल की मासूम से नाबालिग ने किया बलात्कार

0

महिला से गैंगरेप करने के बाद उसके निजी अंगों को भी काफी नुकसान पहुंचाया गया है। इतना ही नहीं, महिला की पहचान मिटाने के लिए दरिंदों ने उसकी चेहरे पर गाड़ी भी चढ़ा दी। मौत से पहले उसके साथ गैंगरेप और बर्बरता की गई, साथ ही दरिंदों ने युवती के निजी अंगों में राड डाली थी।यह घटना 9 मई की है और इसका खुलासा 12 मई को तब हुआ जब महिला की क्षत-विक्षत स्थिति में लाश रोहतक के IMT एरिया के एक खाली प्लॉट में पड़ी मिली। जानवर उसके चेहरे और कमर के निचले हिस्से को करीब-करीब खा चुके थे। पुलिस जांच में पता चला है कि युवती ने एक आरोपी से शादी का प्रस्ताव ठुकरा दिया था।

इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, इन दोनों आरोपियों को पुलिस ने सोमवार(15 मई) को कोर्ट में पेश किया। जिन्हें सात दिन की रिमांड पर भेज दिया गया। बाकी आरोपियों की तलाश में छापेमारी चल रही है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि मामले में जल्द इंसाफ दिलाने के लिए सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में कराई जाएगी। बर्बरता करने वालों को छोड़ेंगे नहीं।

1
2
Previous articleचेन्नई: पुल को पार करते समय नदी में गिरने से वरिष्ठ पत्रकार की मौत
Next articleMamata Banerjee’s party sweeps civic body polls, BJP’s hopes dashed