दिल्ली के हुए निर्भया कांड की तरह ही हरियाणा के रोहतक में युवती के साथ हुए क्रूर गैंगरेप और हत्या का मामला ठंडा ही नहीं हुआ कि एक और शर्मनाक खबर राजधानी से सटे नोएडा से आ रही है। नोएडा थाना सेक्टर-49 क्षेत्र के एक गांव में पांच वर्षीय एक बच्ची के साथ 14 वर्षीय एक किशोर द्वारा कथित बलात्कार किए जाने का मामला सामने आया है।रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना सेक्टर-49 के प्रभारी निरीक्षक बिजेंद्र सिंह भड़ाना ने पीटीआई को बताया कि थाना सेक्टर-49 में बीती रात एक महिला ने शिकायत दर्ज कराई कि उसकी पांच वर्षीय बेटी के साथ पड़ोस में ही रहने वाले 14 वर्षीय एक युवक ने बीती रात घर में घुसकर जबरन बलात्कार किया थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने बच्ची को चिकित्सा परीक्षण के लिए अस्पताल भेजा है।
बता दें कि दिल्ली के हुए निर्भया कांड की तरह ही दरिंदगी अब हरियाणा के रोहतक में दोहराया गया है। यहां काम पर जा रही एक 20 वर्षीय युवती को अगवा करके न केवल उसके साथ गैंगरेप किया गया, बल्कि उसके साथ इस कदर बर्बरता की है कि आपसे होश उड़ जाएंगे।