देश की राजधानी दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के नोएडा में थाना सेक्टर 20 क्षेत्र के सेक्टर 26 में स्थित एक अर्ध निर्मित मकान में मंगलवार की रात को एक मानव कंकाल पाया गया। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने कंकाल को कब्जे में लेकर मृत्यु का कारण जानने के लिए फोरेंसिक जांच करने भेज दिया है। विधि विज्ञान दल की सहायता से पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस ख़बर के सामने आते ही पूरे इलाके में हड़कंप मंच गया है।

समाचार एजेंसी पीटीआई (भाषा) की रिपोर्ट के मुताबिक, अपर पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) रणविजय सिंह ने बताया कि थाना सेक्टर 20 क्षेत्र के सेक्टर 26 में एक व्यक्ति का अर्ध निर्मित मकान है। सिंह ने बताया कि उक्त व्यक्ति ने आज अपने किसी परिचित को मकान को देखने के लिए भेजा, तो वहां पर मकान के अंदर एक कंकाल दिखाई दिया। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने कंकाल को कब्जे में लेकर फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया।
अपर पुलिस उपायुक्त ने बताया की विधि विज्ञान की टीम को मौके पर बुलाया गया है जो मामले की जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में आसपास के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है।