सिद्धू ने आप ज्वॉइन करने के लिए नहीं रखी कोई शर्त: अरविंद केजरीवाल

0

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने नवजोत सिंह सिद्धू के आम आदमी पार्टी लेकर लगाए जा रहे कयासों की पुष्टि की है। केजरीवाल ने ट्वीट करके ये साफ किया है कि सिद्धू ने उनसे पिछले हफ्ते मुलाकात की थी।

लेकिन पार्टी ज्वॉइन करने को लेकर कोई शर्त नहीं रखी। केजरीवाल ने शुक्रवार सुबह-सुबह ट्वीट किया ‘क्या नवजोत सिद्धू जी AAP में शामिल होंगे, इसको लेकर कई अफवाहें हैं? मेरा फर्ज बनता है कि कि मैं इस ओर हमारा पक्ष रखूं हमारे मन में सिद्धू जी के लिए बहुत सम्मान है।

ट्वीट में ‘आप’ के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल ने आगे लिखा है, ‘वह एक अच्छे इंसान हैं और एक महान क्रिकेटर. वह पार्टी में शामिल हो या ना हों उनके लिए मेरा सम्मान हमेशा बना रहेगा।

ट्वीट में ‘आप’ के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल ने आगे लिखा है,’वह एक अच्छे इंसान हैं और एक महान क्रिकेटर।वह पार्टी में शामिल हो या ना हों, उनके लिए मेरा सम्मान हमेशा बना रहेगा।

Previous articleRape attempt on Dalit woman, three held
Next articleCurfew extended to several areas in Kashmir