केंद्र सरकार ने बैंक खातों और मोबाइल फोन के अलावा कई सरकारी सुविधाओं का लाभ पाने के लिए आधार कार्ड को पहले ही जरूरी कर दिया है। लेकिन अब गोवा में एक और उद्देश्य के लिए आधार कार्ड को अनिवार्य करने की बात सामने आई है, जो हैरान करने वाली है। जी हां! गोवा में इन दिनों ‘पेड सेक्स’ के लिए भी आधार कार्ड मांगा जा रहा है।
File Photo: PTIअंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक गोवा में देह व्यापार के पेशे से जुड़े दलाल अब अपने ग्राहकों से उनके आधार कार्ड की मांग कर रहे हैं। अखबार के मुताबिक यह बात दिल्ली के पांच युवाओं को हाल ही में पता चली। इन युवाओं को गोवा में इस परिस्थिति का सामना करना पड़ा है।
अखबार के मुताबिक़ ग्राहकों के बारे में तफसील से जानकारी इकट्ठा करने का मकसद पुलिस के जाल में फंसने से बचने की कोशिश है। दरअसल गोवा आने वाले कई सैलानियों को सोशल मीडिया और कुछ वेबसाइटों के जरिये कॉल गर्ल मुहैया कराने का झांसा दिया जाता है। एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक 90 फीसदी मामलों में ये सैलानी धोखे का शिकार होते हैं।
TOI की खबर के मुताबिक, पांच दोस्त बैचलर पार्टी के लिए गोवा गए थे, वहां उन्होंने एक दलाल का फोन नंबर जुगाड़ कर ‘पेड सेक्स’ की बात की और अपने लिए 5 लड़कियों की मांग की। जिस शख्स से उन लोगों ने फोन पर बात की थी, उसने पहले उनके बारे में यह पुख्ता किया कि वे लोग दिल्ली से ही हैं। इसके बाद उसने फोन कर उन पांचों से अपने-अपने आधार कार्ड की फोटो भेजने को कहा था।
इतना ही नहीं, युवकों से होटल टैग के साथ चाबी का भी फोटो मांगा गया था। लड़कों से पहले नाम, होटल आदि के डिटेल लेकर वह शख्स पहले पूरी तसल्ली कर लेना चाहता था कि जिन लड़कों ने फोन किया है वो पुलिस के भेजे लोग तो नहीं है। शख्स ने युवकों से होटल रूम की चाबी के साथ आधार कार्ड भी वॉट्सऐप पर भेजने के लिए कहा ताकि किसी भी सूरत में पुलिस के हाथों पकड़े जाने का डर न रहे।
दिल्ली से गए पांचों युवकों के लिए यह थोड़ी विचित्र स्थिति थी, लेकिन उन्हें आधार कार्ड की फोटो देनी ही पड़ी। दलाल का कहना था कि डिटेल चेकिंग किसी भी खतरे से बचने के लिए जरूरी है। खतरा से दलालों का मतलब पुलिस से होता है, क्योंकि गोवा पुलिस राज्य में जोर पकड़ रहे देह व्यापार के धंधे पर पूरी तरह से अंकुश लगाना चाहती है। पुलिस से बचने के लिए दलाल आधार कार्ड मांग रहे हैं। वो किसी भी तरह का कोई खतर नहीं उठाना चाहते हैं।