संसद का मॉनसून सत्र 18 जुलाई से शुरू हो चुका है और इस सत्र का आज तीसरा दिन है जो काफी अहम है। क्योंकि, आज लोकसभा में मोदी सरकार के खिलाफ विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा हो रही है। अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान सदन में विपक्ष हंगामा कर रहा है। बता दें कि वोटिंग से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को संसद में सार्थक और बाधा रहित बहस की उम्मीद जताई।
विपक्ष का भरोसा है कि अविश्वास प्रस्ताव के जरिए सरकार को संसद में बेनकाब करने का मौका मिलेगा। वहीं, सरकार की ओर से जीत का दावा किया जा रहा है। लोकसभा में मोदी सरकार के खिलाफ विपक्ष के पहले अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा हो रही है। वोटिंग का समय शाम 6 बजे तय किया गया है।
बता दें कि, मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने वाला मुख्य दल तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) आज लोकसभा में इस पर चर्चा की शुरुआत करेगा और लोकसभा अध्यक्ष ने उसे बोलने के लिए 13 मिनट का समय दिया है। पार्टी की ओर से जयदेव गल्ला पहले वक्ता होंगे।
वहीं, मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस को प्रस्ताव पर अपने विचार रखने के लिए 38 मिनट का समय दिया गया है। कांग्रेस प्रमुख राहुल गांधी और सदन में पार्टी के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे इस पर बोल सकते हैं।
अन्य विपक्षी दल अन्नाद्रमुक, तृणमूल कांग्रेस, बीजू जनता दल (बीजद), तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) को क्रमश: 29 मिनट, 27 मिनट, 15 मिनट और नौ मिनट का समय दिया गया है। सदन में बहुमत वाली सत्तारूढ़ बीजेपी को चर्चा में तीन घंटे और 33 मिनट का समय दिया गया है।
https://www.youtube.com/watch?v=9jMjKze_Qwk
संसद में अविश्वास प्रस्ताव पर जानिए हर अपडेट:
शिवसेना नेता संजय राऊत ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, ‘मुझे लगता है कि राहुल गांधी राजनीति की असली पाठशाला में जा चुके हैं। जिस तरह मोदी जी को जादू की झप्पी लगाई, वह झप्पी नहीं झटका था।’
Mujhe lagta hai ki Rahul Gandhi politics ke asli paathshala mein ja chuke hain. Jis tarah se Modi ji ko jadoo ki jhappi lagaayi, woh jhappi nahi thi jhatka tha: Sanjay Raut, Shiv Sena #NoConfidenceMotion pic.twitter.com/8Nw2LM6GXW
— ANI (@ANI) July 20, 2018
कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे का भाषण :
. पहली बार सदस्यों को बोलने के लिए इतना समय देने के लिए मल्लिकार्जुन खड़गे ने लोकसभा स्पीकर का धन्यवाद किया
. मोदी सरकार के आने के बाद किसानों की आत्महत्याएं बढ़ी हैं: मल्लिकार्जुन खड़गे
. बीजेपी, आरएसएस मिलकर समाज तोड़ने वाला काम कर रहे हैं, आरएसएस के सिद्धांत बाबा साहेब आंबेडकर के खिलाफ हैं: मल्लिकार्जुन खड़गे
. जिस रास्ते पर मोदी सरकार चल रही है उससे लोकतंत्र खत्म हो सकता है, बीजेपी के मुंह में राम बगल में छुरी है: मल्लिकार्जुन खड़गे
. कांग्रेस ने अपने शासन में 6 लाख गांवों तक बिजली पहुंचाई, जबकि 4 साल में 18 हजार गांवों तक बिजली पहुंचाने को लेकर सरकार अपनी पीठ थपथपाने का काम कर रही है: मल्लिकार्जुन खड़गे
4 साल 4 महीने में मोदी सरकार ने क्या किया इसका जवाब दें: कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे
रामविलास पासवान का भाषण :
. कॉलेजियम सिस्टम में पारदर्शिता नहीं है, भारतीय न्यायपालिका की समीक्षा करने की जरुरत है। आज सदन में न्यायपालिका के खिलाफ बोल रहा हूं, अगर बाहर बोलूंगा तो अवमानना का दोषी हो जाउंगा: रामविलास पासवान
. रामविलास पासवान ने जजों की नियुक्ति प्रक्रिया पर सवाल उठाया है। उन्होंने यह मांग करते हुए कहा कि आईएएस और आईपीएस की तरह जजों की नियुक्ति के लिए न्यायिक सर्विस बने। रामविलास पासवान ने कहा कि एससी और एसटी में बदलाव हमें मंजूर नहीं और जरूरत पड़ी तो सरकार इस मामले पर अध्यादेश लाएगी।
. देश में सरकार की योजनाओं से गरीबों को फायदा हो रहा है। देश में कई ऐसी योजनाएं चल रही हैं, जिनसे गरीबों को लाभ पहुंच रहा है। देश में गरीबों की बात नहीं हो रही है, गरीबों की बात होनी चाहिए, उनके लिए काम होना चाहिए: रामविलास पासवान
. 8 करोड़ लोगों को मुद्रा लोन दिए गए और 10 हजार रुपये से लेकर 10 लाख रुपये तक की मदद कारोबारियों को पहुंचाई गई: रामविलास पासवान
गृह मंत्री राजनाथ सिंह का भाषण :
. मॉब लिंचिंग की घटनाएं बेहद दुर्भाग्यपूर्ण हैं और मैंने राज्य सरकारों से इसके खिलाफ सबसे कड़े कानून बनाने के लिए कहा है, लेकिन मैं इस मुद्दे को उठाने वाले लोगों को बताना चाहता हूं कि इससे भी बड़ा मॉब लिंचिंग का मामला 1984 में सिखों के खिलाफ नरसंहार के समय हुआ था: राजनाथ सिंह
. पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने कहा था कि सरकार की तरफ से दिए गए 1 रुपये में से 16 पैसा जनता तक पहुंचता है लेकिन आज मोदी सरकार में पूरा एक रूपया लोगों तक पहुंचता है। जिस व्यक्ति पर पूरे देश विश्वास कर रहा है उस पर विपक्ष को विश्वास नहीं है ये दुर्भाग्यपूर्ण है: राजनाथ सिंह
. जिस पर पूरे देश को विश्वास है, उसके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया है: राजनाथ सिंह
. नोटबंदी को लेकर विपक्ष कई मुद्दे बना रहा है लेकिन ये समझना जरूरी है कि नोटबंदी के बाद यूपी में विधानसभा के चुनाव हुए थे और बीजेपी ने यूपी में ऐतिहासिक जीत हासिल की: राजनाथ सिंह
. हमारी सरकार में मंहगाई घटी, जीडीपी बढ़ी: राजनाथ सिंह
. राजनाथ सिंह ने कहा कि विपक्ष जानता था कि हमारे पास सदन में बहुमत है और प्रस्ताव गिर जाएगा। लेकिन हमारे प्रधानमंत्री और पार्टी का मानना था कि स्वस्थ लोकतंत्र में विपक्ष की भी अहमियत होती है, इसलिए हमने फैसला किया कि अगर विपक्ष की इच्छा है तो हमें अविश्वास प्रस्ताव को स्वीकार करना चाहिए और हमने अविश्वास प्रस्ताव को स्वीकार किया।
. नोटबंदी को लेकर विपक्ष कई मुद्दे बना रहा है लेकिन ये समझना जरूरी है कि नोटबंदी के बाद यूपी में विधानसभा के चुनाव हुए थे और बीजेपी ने यूपी में ऐतिहासिक जीत हासिल की: राजनाथ सिंह
. सरकार के पास जनता का समर्थन है, इसलिए उसे चलने देना चाहिए। इसी वजह से हमने डॉ मनमोहन सिंह के कार्यकाल के दौरान कभी अविश्वास प्रस्ताव लाने की कोशिश नहीं की: राजनाथ सिंह
. BJP के पास स्पष्ट बहुमत है और कई दलों को मिलकर अविश्वास प्रस्ताव लाना पड़ा: राजनाथ सिंह
निश्छल प्रेम की ‘जादू की एक झप्पी’ नफरत की आंधी को कैसे रोक सकती है यह राहुल गांधी जी ने दिखाया। आखिर राहुल जी ने कांग्रेस की मोहब्बत का आईना मोदी जी को दिखा ही दिया: कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला
Nischhal prem ki jadoo ki ek jhappi nafrat ki aandhi ko kaise rok sakti hai yeh #RahulGandhi ji ne dikhaya. Akhir Rahul ji ne Congress ke mohabbat ka aina Modi ji ko dikha hi diya: Randeep Surjewala, Congress pic.twitter.com/ZDRaBV22Gv
— ANI (@ANI) July 20, 2018
पश्चिम बंगाल के रायगंज से सीपीएम के सांसद मोहम्मद सलीम का भाषण :
. मोहम्मद सलीम ने जियो इंस्टीट्यूट को पैसा देने का मुद्दा उठाया
. सिर्फ वीडियो कॉन्फ्रेसिंग करने से कोई फायदा नहीं है, सरकार किसानों को क्या जवाब देगी. स्विस बैंक में काला धन बढ़ गया है, काले धन पर कोई लगाम नहीं लगी है: मोहम्मद सलीम
. सरकार हर केस में आंकड़े छुपा रही है: मोहम्मद सलीम, सीपीआईएम
. मोहम्मद सलीम ने सरकार से पूछा देश में 5 सालों में क्या प्रगति हुई, सरकार को इसका जवाब देना चाहिए
मुलायम सिंह यादव का भाषण :
. मुलायम सिंह यादव ने कहा, कोई भी ऐसा शख्स नहीं है, जो उदास नहीं है, यहां तक कि BJP के लोग भी उदास हैं
. मोदी सरकार ने एक काम नहीं किया और बीजेपी के लोग भी दुखी हैं: मुलायम सिंह यादव
. उत्तर प्रदेश के तीन बार मुख्यमंत्री व केंन्द्र सरकार में एक बार रक्षा मंत्री रह चुके मुलायम सिंह यादव ने कहा- किसानों को मौका देकर अमेरिका आगे पहुंचा
समाचार एजेंसी ANI ने सुत्रों के हवाले से बताया कि, लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर शाम 6.30 बजे बोलेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
PM Narendra Modi to speak on #NoConfidenceMotion post 6:30PM today: Sources to ANI pic.twitter.com/8VvNuMjxam
— ANI (@ANI) July 20, 2018
. महिलाओं की सुरक्षा, मॉब लिंचिंग जैसे कुछ मुद्दों पर ध्यान दिए जाने की जरूरत है: AIADMK
. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गले लगाए जाने पर शिरोमणि अकाली दल की नेता हरसिमरत कौर बादल ने कहा, यह संसद है, ‘मुन्नाभाई’ का ‘पप्पी-झप्पी एरिया’ नहीं है
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का भाषण :
. भाषण के बाद पीएम मोदी से गले मिले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी
. मैं दिल से कहता हूं मैं प्रधानमंत्री, बीजेपी और आरएसएस का दिल से आभारी हूं कि इन्होंने मुझे कांग्रेस का, हिंदुस्तानी होने का, हिंदू होने का मतलब सिखाया और मैं इसके लिये अंदर से धन्यवाद करना चाहता हूं: राहुल गांधी
. पीएम मोदी और अमित शाह सत्ता के बगैर नहीं रह सकते हैं। उन्होंने पीएम मोदी और अमित शाह को पता है कि जब वे सत्ता से बाहर होंगे तो उनके खिलाफ कार्रवाई शुरू हो जाएगी। राहुल गांधी ने कहा कि यही वजह है कि मोदी सरकार देश में हर आवाज को दबाने की कोशिश कर रही है: राहुल गांधी
. जब भी किसी को मारा जाता है, दबाया जाता है तो वह हमला आंबेडकर जी के संविधान और इस सदन पर होता है: राहुल गांधी
. इतिहास में पहली बार ऐसा हो रहा है कि भारत महिलाओं की रक्षा नहीं कर पा रहा है। दलितों, पिछड़ों, आदिवासियों पर जब अत्याचार होता है तब पीएम के मुंह से एक शब्द नहीं निकलता। मंत्री जाकर उन पर (दोषियों पर) हाथ डालते हैं: राहुल गांधी
. हिन्दुस्तान पहली बार अपने इतिहास में महिलाओं की रक्षा नहीं कर पा रहा है: राहुल गांधी
. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के भाषण के बाद हंगामा, लोकसभा की कार्यवाही स्थगित
. प्रधानमंत्री उद्योगपति के कर्ज माफ करते हैं, किसानों का नहीं : राहुल गांधी
. प्रधानमंत्री मेरी आंख में आंख नहीं मिला सकते: राहुल गांधी
. चौकीदार नहीं भागीदार हैं पीएम: राहुल गांधी
. फ्रांस के राष्ट्रपति ने मुझे बताया कि दोनों देशों के बीच राफेल को लेकर कोई सीक्रेट डील नहीं है, राफेल डील को लेकर रक्षा मंत्री ने झूठ बोला: राहुल गांधी
. सूरत के लोगों ने बताया कि प्रधानमंत्री जी ने सबसे जबरदस्त चोट हमें मारी है और आज हिन्दुस्तान में बेरोज़गारी 7 साल में सबसे ज्यादा है: राहुल गांधी
. राफेल डील पर राहुल गांधी ने जमकर मोदी सरकार पर साधा निशाना
. जीएसटी कांग्रेस पार्टी लाई थी, आपने विरोध किया था। गुजरात के सीएम ने विरोध किया था। हम चाहते थे कि एक जीएसटी हो, पेट्रोल-डीजल जीएसडी में हो, पर पीएम की जीएसटी 5 अलग-अलग जीएसटी है। पीएम मोदी ने आपने देश के करोड़ों लोगों को आपने बर्बाद किया: राहुल गांधी
. चीन 24 घंटे में 50,000 युवाओं का रोज़गार देता है, आप (सरकार) लोग 24 घंटे में 400 युवाओं को रोज़गार देते हो: राहुल गांधी
. 15 लाख रुपए और रोजगार देने का वादा सिर्फ जुमला है पीएम के शब्द का मतलब होना चाहिए: राहुल गांधी
. राहुल गांधी ने सदन में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के बेटे जय शाह का मुद्दा उठाया
. लोकसभा में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का भाषण शुरू
बीजेपी सांसद राकेश सिंह का भाषण :
. राकेश सिंह ने कहा कि देश में गरीबों का भला हो रहा है। कई योजनाओं का जिक्र करते हुए सिंह ने कहा कि 2022 तक हर गरीब को छत मिलने का ऐलान पीएम की ओर से किया गया है जो पूरा होगा। साथ ही उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने स्वच्छता अभियान चलाकर देश के लाखों गावों को शौच मुक्त कराने में अहम भूमिका निभाई है।
. मध्य प्रदेश में पिछले 14 सालों से शानदार विकास हुआ है, पहले एमपी में कृषि विकास दर 3 फीसदी होती थी अब 20 फीसदी है: राकेश सिंह
. बीजेपी सांसद राकेश सिंह कहा- 2003 के बाद बीजेपी की सरकार में मध्य प्रदेश की कृषि विकास दर भी बढ़ी
. 2003 से पहले मध्य प्रदेश में सड़कों के नाम पर गड्ढे थे, बिजली के नाम पर अंधेरा था: राकेश सिंह
. हमें गर्व है कि भारत का लोकतंत्र परिपक्व व अनुकरणीय व्यवस्था के रूप में जाना जाता है: राकेश सिंह
. अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान सदन में हंगामा
. बीजेडी के सांसदों ने लोकसभा से किया वॉकआउट
. अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग के समय शिवसेना सदन से गैर-हाजिर रहेगी
. लोकसभा की कार्यवाही शुरू, कुछ ही देर में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा
अविश्वास प्रस्ताव पर बहस से पहले पीएम मोदी ने शुक्रवार की सुबह ट्वीट करते हुए लिखा, ‘हमारे संसदीय लोकतंत्र में आज का दिन अहम है। मुझे यकीन है कि मेरे साथी सांसद सहयोगी इस अवसर पर रहेंगे और एक रचनात्मक, व्यापक और व्यवधान मुक्त बहस सुनिश्चित करेंगे। हम इसके लिए लोगों और हमारे संविधान के निर्माताओं को श्रेय देते हैं, भारत हमें काफी नजदीक से देख रहा होगा।’
Today is an important day in our Parliamentary democracy. I am sure my fellow MP colleagues will rise to the occasion and ensure a constructive, comprehensive & disruption free debate. We owe this to the people & the makers of our Constitution. India will be watching us closely.
— Narendra Modi (@narendramodi) July 20, 2018