नीतीश कुमार ने 7वीं बार ली बिहार के सीएम पद की शपथ

0

जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने सोमवार को सातवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है। बिहार के राज्यपाल फागू चौहान नीतीश कुमार को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।

नीतीश कुमार

नीतीश कुमार के अलावा भाजपा कोटे से दो उप मुख्‍यमंत्री (तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी) ने भी शपथ ली। वहीं, जनता दल-यूनाइटेड के कोटे से विजय कुमार चौधरी, वीजेंद्र प्रसाद यादव, अशोक चौधरी और मेवा लाल चौधरी ने मंत्री पद की शपथ ली है। जीतन राम मांझी के बेट और वीआईपी के मुकेश सहनी ने भी मंत्री पद की शपथ ली है।

शपथ ग्रहण समारोह में वरिष्‍ठ बीजेपी नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा, देवेन्द्र फडणवीस सहित पार्टी के शीर्ष्र नेता मौजूद हैं।

नीतीश कुमार के 7वीं बार सीएम बनने पर तेजस्वी ने उन्हें ट्वीट कर बधाई दी है। तेजस्वी ने अपने ट्वीट में लिखा, “आदरणीय श्री नीतीश कुमार जी को मुख्यमंत्री ‘मनोनीत’ होने पर शुभकामनाएँ। आशा करता हूँ कि कुर्सी की महत्वाकांक्षा की बजाय वो बिहार की जनाकांक्षा एवं NDA के 19 लाख नौकरी-रोजगार और पढ़ाई, दवाई, कमाई, सिंचाई, सुनवाई जैसे सकारात्मक मुद्दों को सरकार की प्राथमिकता बनायेंगे।”

बता दें कि, नीतीश कुमार बिहार की सातवीं बार कमान संभाल रहे हैं। नीतीश इसके पहले तीन मार्च 2000 से 10 मार्च 2000 तक, 24 नवंबर 2005 से 24 नवंबर 2010 तक, 26 नवंबर 2010 से 17 मई 2014 तक, 22 फरवरी 2015 से 19 नवंबर 2015 तक, 20 नवंबर 2015 से 26 जुलाई 2017 तक तथा 27 जुलाई 2017 से अब तक बिहार की कमान संभाल चुके हैं।

गौरतलब है कि, 243 सदस्यों वाली बिहार विधान सभा के चुनाव नतीजों में 75 सीटों के साथ राजद सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है, जबकि 74 सीटों के साथ भाजपा दूसरे नंबर पर रही है। नीतीश कुमार की पार्टी 43 सीटों के साथ तीसरे नंबर पर है। सत्तारूढ़ गठबंधन एनडीए को 125 सीटों के साथ बहुमत हासिल हुआ है। वहीं, विपक्षी महागठबंधन 110 सीटें जीतने में कामयाब रहा है।

Previous articleकेरल के पत्रकार सिद्दीकी कप्पन की गिरफ्तारी के खिलाफ दायर याचिका पर उत्तर प्रदेश सरकार को सुप्रीम कोर्ट का नोटिस
Next article“Registry was engaging in discrimination and irregularities”: After Dushyant Dave, advocate Reepak Kansal raises questions on Supreme Court’s integrity; says Arnab Goswami given special treatment despite ‘unsigned vakaltnama’