नीतीश को पीएम मटीरीअल बताना सुशील मोदी को पड़ा भारी

0

बिहार से आठ बार विधानसभा चुनाव हार चुके गोपाल नारायण सिंह को बीजेपी द्वारा राज्य सभा भेजने के फैसले ने सबको चौका दिया है। क्योंकि बिहार से बीजेपी के सबसे कद्दावर नेता सुशील मोदी का राज्य सभा जाना तय माना जा रहा था।

गोपाल नारायण सिंह को राज्यसभा टिकट से साफ संदेश गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह फिलहाल सुशील मोदी को लेकर गंभीर नहीं है। गौरतलब है कि एक वक़्त जेडीयू के साथ बिहार की सत्ता में शामिल सुशील मोदी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पीएम मटीरीअल कहा था।

एनडीटीवी इंडिया के मुताबिक बिहार चुनाव में केंद्रीय नेतृत्व ने चुनाव की कमान संभाली थी और बिहार के नेताओं की सलाह को नज़अंदाज किया था।

जिसकी वजह से महागठबंधन को जीत मिली। इसमें सच्चाई हो सकती है लेकिन अमित शाह और उनके समर्थकों को लगा कि जानबूझकर उनके ऊपर ठीकरा फोड़ा जा रहा है और हर जीत का श्रेय लेने वाली टीम अमित शाह फिलहाल हार की जिम्मेदारी से दूर रहना चाहती है। यह बात अलग है कि सुशील मोदी के बिना बिहार की राजनीति बीजेपी के लिए फिलहाल टेढ़ी डगर है।

Previous articleअब रोबर्ट वाड्रा की लंदन में कथित बेनामी संपत्ति पर बवाल
Next articleMajor fire at India’s biggest arms depot, 17 killed