मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में नीतीश की हुंकार

0

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज को वाराणसी के पास पिंडरा में एक सभा को संबोधित कर उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव नए समीकरण साधने की कोशिश करेंगे। सूत्रो के मुताबिक प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में नीतीश उत्तर प्रदेश सरकार से शराबबंदी लागू करने की अपील कर सकते हैं।

नीतीश कुमार की यह रैली वाराणसी से सटे पिंडरा में होनी है जहां बिहार से भी काफी संख्या में लोगों के पहुंचने की उम्मीद है।

न्यूज़ चैनल आज तक के सूत्रों के मुताबिक रैली में भीड़ जुटाने के मकसद से कैमूर और रोहतास से 200 बसों को लगाया गया है। गौरतलब है कि पिंडरा विधानसभा सीट कांग्रेस के पास है और बिहार में जेडीयू और काँग्रेस का गठबंधन है।

Previous articleशशांक मनोहर बने आईसीसी के निर्विरोध अध्यक्ष
Next articleइंटरनेट पर हुए 27 करोड़ से ज़्यादा ईमेल और पासवर्ड लीक