‘नेतृत्व को हार की जिम्मेदारी’ वाले बयान के बाद अब केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की सफाई, मीडिया और विरोधी पार्टियों पर साधा निशाना

0

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने पार्टी और सरकार में चल रहे विवाद को लेकर सफाई दी है। उन्होंने मीडिया और कुछ विरोधी पार्टियों पर सारा इल्जाम थोपते हुए कहा कि उनके बयान को गलत तरह से पेश किया गया है।

File Photo: HT

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने ट्वीट करते हुए लिखा, पिछले कुछ दिनों में मैंने नोटिस किया है कि कुछ विपक्षी पार्टियां और मीडिया का एक खास वर्ग मेरे खिलाफ दुष्प्रचार चला रहा है। मेरे बयानों को गलत तरीके से दिखाया जा रहा है और उन्हें संदर्भ से हटाकर राजनीतिक मंशा पूरी करने के लिए प्रयोग कर रहे हैं। इनकी राजनीतिक मंशा मेरे और मेरी पार्टी की छवि को धक्का पहुंचाना है।

गडकरी ने एक अन्य ट्वीट में लिखा, एक बार फिर से सबको स्पष्ट कर देना चाहता हूं शीर्ष नेतृत्व और पार्टी के साथ मेरी तनाव की झूठी खबरें फैलानेवाले लोग बीजेपी नेतृत्व और मेरे बीच किसी तरह की दूरी नहीं बढ़ा पाएंगे। विभिन्न मंचों से मैंने अपनी स्थिति स्पष्ट की है और आगे भी ऐसा करता रहूंगा। झूठे प्रचार करनेवालों का असली चेहरा सामने लाता रहूंगा।

बता दें कि इससे पहले ख़बर आई थी कि नितिन गडकरी ने कहा है कि  ‘सफलता के कई पिता होते हैं लेकिन विफलता अनाथ है। सफलता का श्रेय लेने के लिये लोगों में होड़ रहती है लेकिन विफलता को कोई स्वीकार नहीं करना चाहता, सब दूसरे की तरफ उंगली दिखाने लगते हैं।’ गडकरी पुणे जिला शहरी सहकारी बैंक असोसिएशन लिमिटेड द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में बोल रहे थे।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कभी बैंक सफलता हासिल करते हैं तो कभी उन्हें विफलता भी हासिल करनी पड़ेगी, बैंकों को दोनों परिस्थितियों का सामना करना पड़ता है। राजनीति में जब असफलता होती है तो कमिटी बैठती है लेकिन सफलता की स्थिति में कोई आपसे कुछ भी पूछने नहीं आता।

Previous articleNitin Gadkari slams media for misreporting his statements days after taking veiled dig at Arnab Goswami, Sambit Patra and BJP leadership
Next article222 killed, more than 800 injured as volcano tsunami hits Indonesia coast