भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी की हाल की कुछ टिप्पणियों को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार (4 फरवरी) को बीजेपी पर निशाना साधा। उन्होंने गडकरी की तारीफ करते हुए कहा कि बीजेपी में गडकरी इकलौते ऐसे नेता हैं, जिनमें कुछ हिम्मत है। कांग्रेस अध्यक्ष ने केंद्रीय मंत्री को बधाई देते हुए कहा कि उन्होंने सच बात कहने का साहस दिखाया है और उम्मीद है कि वह अन्य मुद्दों पर भी इसी तरह की बेबाकी से अपनी बात कहेंगे।

राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ‘‘गडकरी जी, बधाई। भारतीय जनता पार्टी में आप एक मात्र नेता है जिनमें कहने का कुछ साहस है। कृपया राफेल और अनिल अम्बानी, किसानों की दुर्दशा और संस्थानों को बर्बाद किए जाने के बारे में भी कुछ कहिए।’’ बाद में उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘‘ओह, गडकरी जी। माफी चाहता हूं। मैं सबसे महत्वपूर्ण विषय- नौकरी को भूल गया था’।
Oops, Gadkari Ji.
Huge apology. I forgot the most important one….
JOBS! JOBS! JOBS! JOBS! https://t.co/SfOLiCUoyg
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) February 4, 2019
इसके साथ ही उन्होंने एक खबर पोस्ट की है जिसमें गडकरी ने कहा है कि जो अपना घर नहीं संभाल सकता उसके लिए देश को देखना आसान नहीं है। बता दें कि गडकरी ने बीजेपी की छात्र इकाई अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के एक कार्यक्रम में शनिवार को कहा था कि पार्टी कार्यकर्ताओं को पहले अपनी घरेलू जिम्मेदारी का निर्वहन करना चाहिए, क्योंकि जो लोग अपना घर नहीं देख सकते वह देश को नहीं संभाल सकते हैं।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मैं कई लोगों से मिला हूं जिन्होंने कहा है कि वे बीजेपी और देश के लिए अपना जीवन समर्पित करना चाहते हैं। उन्होंने कहा मैं ऐसे लोगों से पूछता हूं, आप क्या कर रहे हैं और आपके परिवार में और कौन लोग हैं। वे बताते हैं कि उन्होंने अपनी दुकान बंद कर दी है, क्योंकि वह ठीक से नहीं चल रही थी। उनके घर में पत्नी और बच्चे हैं।
बीजेपी नेता ने कहा कि मैं उनसे कहता हूं कि पहले वे अपने घर की देखभाल करें, क्योंकि जो अपना घर नहीं संभाल सकता, वह देश नहीं संभाल सकता। ऐसे में पहले अपना घर संभालें। अपने बच्चों और संपत्ति की देखभाल करने के बाद पार्टी और देश के लिए काम करें।
गडकरी ने राहुल गांधी के बयान पर किया पलटवार
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के बयान पर पलटवार किया है। उन्होंने सोमवार को कहा कि मेरी हिम्मत के लिए मुझे आप के सर्टिफिकेट की जरूरत नही है। गडकरी ने एक के बाद एक ट्वीट में कहा, आश्चर्य इस बात का है की एक राष्ट्रीय पार्टी के अध्यक्ष होने बाद भी हमारी सरकार पर हमला करने के लिए आपको मीडिया द्वारा ट्विस्ट किए गए खबरों का सहारा लेना पड़ रहा है।
यही मोदी जी और हमारे सरकार की कामयाबी है की आप को हमला करने के लिए कंधे ढूंढने पड़ रहे है।
रही बात आपके उठाए गए मुद्दों की तो मैं डंके की चोट पर कहता हूं की राफेल में हमारी सरकार ने देश हित सामने रख कर सबसे पारदर्शक व्यवहार किया है।
— Nitin Gadkari (@nitin_gadkari) February 4, 2019
उन्होंने कहा, यही मोदी जी और हमारे सरकार की कामयाबी है की आप को हमला करने के लिए कंधे ढूंढने पड़ रहे हैं। गडकरी ने दो टूक कहा, राफेल में हमारी सरकार ने देश हित सामने रखकर सबसे पारदर्शक व्यवहार किया है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कांग्रेस की नीतियों ने किसानों को जिस बदतर स्थिति में खड़ा किया उससे उनको बाहर निकालने की ईमानदार कोशिश मोदीजी कर रहे हैं। कुछ लोगों को मोदी का प्रधानमंत्री बनना सहन नहीं हो रहा इसलिए असहिष्णुता व संवैधानिक संस्थाओं पर हमले का सपना आता है।
गडकरी ने कहा कि हमारे और कांग्रेस के डीएनए में यही अंतर है की हम लोकतंत्र और संवैधानिक सस्थाओं पर विश्वास करते हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि मोदी फिर प्रधानमंत्री बनेंगे और हम मजबूती के साथ देश को आगे बढ़ाएंगे। केंद्रीय मंत्री ने राहुल गांधी से कहा कि उम्मीद करता हूं कि आप भविष्य में समझदारी और जिम्मेदारी के साथ बर्ताव करेंगे।
हमारे और काँग्रेस के डीएनए में यही अंतर है की हम लोकतंत्र और संवैधानिक सस्थाओं पर विश्वास करते है।आपके ये पैंतरे चल नहीं रहे।
मोदीजी फिर प्रधानमंत्री बनेंगे और हम मजबूती के साथ देश को आगे बढ़ाएंगे।लेकिन,आप भविष्य में समझदारी और जिम्मेदारी के साथ बर्ताव करेंगे यह उम्मीद करता हूं— Nitin Gadkari (@nitin_gadkari) February 4, 2019